तेहरान : ईरान का एक यात्री विमान देश के जागरोस की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के संबंध में ईरान के असेमां एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को बताया कि दुर्घटना ईरान के दक्षिण भाग में हुई जिसमें 66 लोगों की मौत हो गयी है.
बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रडार से क्षेत्र से गायब हो गया था. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव दल को भेजा गया है.
यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों ही रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में एक घरेलू यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 71 लोगों की मौत हो गयी थी. राजधानी के डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया था.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा