22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक को किया अगवा

जमुई/अलीगंज : हथियारबंद अपराधियों ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार महतो को अगवा कर लिया. घटना सोमवार देर रात की है. नवादा जिला के पकरीबरामा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत मिथिलेश कुमार महतो सोमवार को अपने पैतृक गांव धनामा (अलीगंज) से सटे उत्तरी बहियार में अपने खेत […]

जमुई/अलीगंज : हथियारबंद अपराधियों ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार महतो को अगवा कर लिया. घटना सोमवार देर रात की है. नवादा जिला के पकरीबरामा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत मिथिलेश कुमार महतो सोमवार को अपने पैतृक गांव धनामा (अलीगंज) से सटे उत्तरी बहियार में अपने खेत में प्याज की फसल को घर लाने के लिए बोरा में पैकिंग करवा रहे थे.

बहियार से मजदूरों के वापस लौटने के बाद भी काफी रात तक मिथलेश के घर नहीं लौटने के बाद परिजन चिंतित हुए और खोजबीन करते-करते खेत पर पहुंचे तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल खेत में ही है, लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं था. शिक्षक का मोबाइल भी बंद था. हालांकि मंगलवार को शाम तक परिजनों से किसी प्रकार की फिरौती की मांग नहीं की गयी है लेकिन मिथिलेश के लापता होने से परिजनों का बुरा हाल है.

थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि अपहृत के पुत्र गौरव कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापामारी कर रही है. विदित हो कि पिछले साल 13 अगस्त को को इसी गांव के प्रधानाध्यापक मदन महतो को घर से बुला कर अपराधियों ने अगवा कर लिया था. बाद में फिरौती की रकम देने के बाद उनकी रिहाई हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें