<p>क्या आप सुरक्षा जांच के दौरान कभी अपने सामान की हिफाजत को लेकर फिक्रमंद हुए हैं? </p><p>चीन की एक महिला स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान अपने बैग को लेकर इस कदर चिंतित थीं कि उन्हें एक्सरे मशीन से गुजरने में भी दिक्कत नहीं हुई. </p><p>अपने आप में अनूठा ये मामला बीते रविवार का है.</p><p>दक्षिणी चीन के डूंगग्वान रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने जब सामान की जांच करने वाली एक्सरे मशीन के मॉनिटर में इस महिला का छाया चित्र देखा तो वो हैरान हो गए. </p><p>एक ऑनलाइन वीडियो के जरिए ये पूरी घटना सामने आई. </p><p>बीते रविवार को चीनी नए साल की छुट्टियां शुरू होने की वजह से स्टेशन पर काफी भीड़ थी. चीन में गुरुवार को नया साल मनाया जाएगा. </p><p><a href="http://www.bbc.com/hindi/social-42941212">चीन में सड़कों पर अपना दूध बेच रही है महिला</a></p><p><a href="http://www.bbc.com/hindi/international-42817749">चीन के दुनिया का दूसरा सबसे अमीर देश होने का सच</a></p><h1>हैरान हुए सुरक्षाकर्मी</h1><p>वीडियो से ज़ाहिर होता है कि इस महिला ने अपने सूटकेस को कन्वेयर बेल्ट पर रखा और हैंडबैग लेकर स्टेशन की तरफ बढ़ीं. </p><p>लेकिन जब उन्हें बताया गया कि सभी बैग एक्सरे मशीन से होकर ही गुजरेंगे तो वो ख़ुद कन्वेयर बेल्ट पर चढ़ गईं और सामान के साथ दूसरी तरफ पहुंच गईं. </p><p>इस दौरान उनकी एक्सरे इमेज कैद हो गई. इसमें वो अपने सामान के पीछे घुटनों के बल बैठी दिख रही हैं. </p><p>उन्हें देखकर सुरक्षाकर्मी हैरान भी थे और उन्हें हंसी भी आ रही थी.</p><p>ये जानकारी नहीं हो सकी है कि ये महिला अपने हैंडबैग को लेकर इस कदर फिक्रमंद क्यों थीं. </p><p>हालांकि ये माना जाता है कि चीन में नए साल के मौके पर घर जाने वाले लोग अपने साथ बड़ी मात्रा में नकदी ले जाते हैं. </p><p>स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस घटना के बाद से डूंगग्वान स्टेशन के कर्मचारियों ने यात्रियों को चेतावनी देना शुरू कर दिया है कि वो एक्सरे मशीन में दाखिल न हों. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> करें. आप हमें<a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</p>
चीन: बैग की फिक्र, एक्सरे मशीन से गुजरी महिला
<p>क्या आप सुरक्षा जांच के दौरान कभी अपने सामान की हिफाजत को लेकर फिक्रमंद हुए हैं? </p><p>चीन की एक महिला स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान अपने बैग को लेकर इस कदर चिंतित थीं कि उन्हें एक्सरे मशीन से गुजरने में भी दिक्कत नहीं हुई. </p><p>अपने आप में अनूठा ये मामला बीते रविवार का है.</p><p>दक्षिणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement