<p>पंजाब नैशनल बैंक के घोटाले पर विपक्षी कांग्रेस के आरोपों का मोदी सरकार ने जवाब दे दिया है.</p><p>केंद्र सरकार की तरफ़ से क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर इस मामले में पार्टी और सरकार का पक्ष रखा. </p><p>उन्होंने कहा कि नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई शुरू की गई है. उनकी 1300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज़ की गई है. लुक आउट नोटिस भी जारी किए गए हैं. </p><p>रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हम ये बात स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि नीरव मोदी, उनके ग्रुप, उनके सहयोगियों ने बैंकिंग के इस्टैब्लिश्ड चैनल को बायपास करके ये गड़बड़ी करने की कोशिश की है. इसकी पूरी विस्तृत जांच होगी और किसी को भी नहीं बख़्शा जाएगा."</p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-43071261">’नीरव मोदी दावोस में पीएम मोदी के साथ क्या कर रहे थे?'</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-43067859">पीएनबी घोटाले से शेयर बाज़ार में 4 हज़ार करोड़ डूबे</a></p><p><a href="https://twitter.com/BJPLive/status/964105525804716032">https://twitter.com/BJPLive/status/964105525804716032</a></p><h1>क्या कहा क़ानून मंत्री ने</h1> <ul> <li>सरकार का इसमें रुख स्पष्ट है. इसमें कोई संलिप्त पाया जाएगा, चाहे बैंक के सिस्टम में उसका कद और पद कुछ भी क्यों न हो, उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. </li> </ul> <ul> <li>कांग्रेस पार्टी ने बहुत ही बेबुनियाद आरोप लगाया है. ये छोटा मोदी कौन सा शब्द है. इस देश में करोड़ों लोग होंगे जिनका सरनेम मोदी है. कांग्रेस पार्टी क्या कहना चाह रही है? </li> </ul> <ul> <li>भारत के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ उनकी पीड़ा हम समझते हैं, वो हमसे बार-बार हारते हैं. वे त्रिपुरा में भी हारने वाले हैं. क्या इस हार के गुस्से में वे राजनीतिक मर्यादा की शालीनता भी लांघ देंगे. ये अपमानजनक है. भाजपा इसका विरोध करती है. </li> </ul> <ul> <li>दावोस में नीरव मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे. हमारी जानकारी के मुताबिक़ वे अपने-आप दावोस पहुंचे थे. और सीआईआई की ग्रुप फ़ोटोग्राफ़ की इवेंट में वे खुद आए थे. न तो प्रधामंत्री से उनकी कोई मुलाकात हुई और न ही कोई बात हुई.</li> </ul> <ul> <li>कांग्रेस फ़ोटो की राजनीति करना बंद करे. वरना कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के साथ मेहुल चौकसी साहब की तस्वीर हमारे पास है. लेकिन हम उस स्तर पर नहीं उतरना चाहते हैं. </li> <li>कांग्रेस के नेता शहज़ाद पुनावाला ने आज एक ट्वीट किया है, कि सितंबर, 2013 में दिल्ली के इंपीरियल होटल में नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी भी शरीक हुए थे. कांग्रेस पार्टी इस पर क्या कहेगी. कांग्रेस पार्टी की हम पीड़ा समझते हैं. </li> <li>प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए एक बात कही थी कि हमारी सरकार आने के बाद ऐसा कोई भी लोन नहीं दिया गया है जो एनपीए हुआ है. ये एनपीए की पूरी विरासत कांग्रेस पार्टी के समय की है. </li> <li>कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बार-बार विजय माल्या का नाम ले रहे थे. जबकि विजय माल्या तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर धन्यवाद अदा कर रहे थे. मैं समझता हूं कि कांग्रेस पार्टी जब इस तरह के आरोप लगाती है तो वो अपने दिनों को याद करती है. </li> <li>कांग्रेस की तकलीफ़ हम समझते हैं, हर्षद मेहता घोटाला कब हुआ था, सत्यम कब हुआ था, कोयला, टूजी, आदर्श, कॉमनवेल्थ की चर्चा तो हम अक्सर करते रहे हैं. </li> <li>पीएनबी स्कैम की शुरुआत 2011 में हुई थी. कुछ लोगों ने सिस्टम को बायपास किया है. कहीं न कहीं संबंधित बैंक की संबंधित शाखा के संबंधित कर्मचारी शामिल थे. अगर किसी ने उन्हें ऊपर से बचाने की कोशिश की है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. </li> <li>मैं ये पूछना चाहूंगा कि गीतांजलि ज्वेलर्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी की आमदनी 2011 से 2013 के बीच दोगुनी हो गई थी. कैसे दोगुनी हो गई, किसका आशीर्वाद था उन्हें, ये सारे गंभीर सवाल हैं.</li> <li>कांग्रेस पार्टी से मैं एक ही बात कहूंगा कि जिनके घर ऐसे शीशे के बने हो जो पहले ही टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं, वो दूसरों पर पत्थर फेंकना बंद करें. </li> </ul><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-43054272">पीएनबी में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-43071268">पीएनबी स्कैम: नीरव मोदी ने भारत को कब कहा टाटा</a></p><p><a href="https://twitter.com/rssurjewala/status/964095840942829568">https://twitter.com/rssurjewala/status/964095840942829568</a></p><h1>कांग्रेस के आरोप</h1> <ul> <li>नीरव मोदी दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्या कर रहे थे?</li> </ul> <ul> <li>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे देश के सबसे बड़े बैंक को लूटा गया है, उसके लिए कौन जिम्मेदार है?</li> </ul> <ul> <li>प्रधानमंत्री को जुलाई में ही इसकी जानकारी दे दी गई थी. मोदी सरकार ने क्यों नहीं कोई कार्रवाई की?</li> </ul> <ul> <li>पूरा सिस्टम बायपास कैसे हो गया. हर ऑडिटर और हर जांचकर्ता की आंख की नीचे से हज़ारों करोड़ रुपये का बैंकिंग घोटाला कैसे छूट गया. क्या ये नहीं दिखाता कि कोई बड़ा आदमी इस घोटाले को संरक्षण दे रहा था. प्रधानमंत्री जी वो व्यक्ति कौन है?</li> </ul> <ul> <li>देश के पूरे बैंकिंग सिस्टम का रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम और फ्रॉड डिटेक्शन एबिलिटी कैसे खत्म हो गई. मोदी जी जवाब दीजिए.</li> </ul><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-42946785">कौन हैं सेलेब्स को हीरों से सजाने वाले नीरव मोदी?</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-41513551">इस साल कितनी बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति?</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक </a><strong>और</strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi"> ट्विटर </a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
पीएनबी स्कैम: ”किसी को बख़्शा नहीं जाएगा”
<p>पंजाब नैशनल बैंक के घोटाले पर विपक्षी कांग्रेस के आरोपों का मोदी सरकार ने जवाब दे दिया है.</p><p>केंद्र सरकार की तरफ़ से क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर इस मामले में पार्टी और सरकार का पक्ष रखा. </p><p>उन्होंने कहा कि नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई शुरू की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement