खैरा : खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव स्थित राजा आहर के बगल में खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर कई पेड़ तथा सड़क किनारे परचा फेंक कर नक्सलियों ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. परचे में लिखा था कि चोरी, डकैती व अपहरण करने वाले गिरोह के व्यक्ति को जन अदालत लगा कर सख्त से सख्त सजा दी जायेगी. निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा था.
पिछले माह भी नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर व परचा चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र में लगातार बढ़ रही नक्सली गतिविधि से हम सहमे-सहमे रहते हैं. क्षेत्र का विकास कार्य भी प्रभावित रहता है. ग्रामाणों ने बताया कि यहां से कुछ दूरी पर ही पुलिस कैंप है फिर भी पुलिस कर्मियों को इसका भनक नहीं मिल पाता है. पोस्टर की सूचना पाते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में किया.