28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर पसंद नहीं है आपको अपनी जॉब

।। दक्षा वैदकर ।। अकसर लोगों को हम यह कहते सुनते हैं कि मुझे यह जॉब पसंद नहीं है. मैं बोर हो गया हूं. हमारे साथी यह सुन कर हमें सलाह देते हैं कि जॉब पसंद नहीं है, तो छोड़ दो. लेकिन मेरी सलाह यह है कि ऐसी स्थिति में जॉब पर अधिक फोकस करना […]

।। दक्षा वैदकर ।।

अकसर लोगों को हम यह कहते सुनते हैं कि मुझे यह जॉब पसंद नहीं है. मैं बोर हो गया हूं. हमारे साथी यह सुन कर हमें सलाह देते हैं कि जॉब पसंद नहीं है, तो छोड़ दो. लेकिन मेरी सलाह यह है कि ऐसी स्थिति में जॉब पर अधिक फोकस करना चाहिए. सबसे पहले आपको जॉब के प्रति रुचि जगानी होगी. आप पता करें कि वे कौन-कौन से कारण हैं, जिनकी वजह से आपको यह काम पसंद नहीं आ रहा. उन कारणों को तलाश कर उन्हें हल करने की कोशिश करें.

अगर आपको लगता है कि आप सालों से एक ही काम करने की वजह से बोर हो गये हैं, तो आप अपने अधिकारियों से बात कर खुद नयी जिम्मेवारी ले सकते हैं. आप यह देखें कि कंपनी में कौन-कौन से काम हैं, जो आपको पसंद हैं और आप कर सकते हैं. आप उन चीजों की ट्रेनिंग अपने खाली समय में ले सकते हैं. आप अपने काम को करने का कोई नया तरीका निकाल सकते हैं. इन सब के अलावा आप अपनी निजी जिंदगी में थोड़े बदलाव कर सकते हैं. जैसे डांस क्लास ज्वॉइन कर सकते हैं. जिम जाना शुरू कर सकते हैं. ये बदलाव भी आपको नयी ऊर्जा देंगे.

ज्यादातर लोग नये जॉब की तलाश करना शुरू कर देते हैं. उन्हें लगता है कि नयी कंपनी में, नये लोगों के बीच जायेंगे, तो कुछ नयापन लगेगा. लेकिन कई बार वे गलत साबित होते हैं. उन्हें हर चीज नये सिरे से शुरू करनी होती है, जो कभी-कभी निराश कर देती है.

ऐसे में यदि आपको लगता है कि जॉब या साथी कर्मचारियों के बदलने से कोई बदलाव आयेगा, तो आप एचआर में बात कर सकते हैं. आप इंटरनल पोस्टिंग की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. काम से बोरियत होने की सबसे बड़ी वजह हमारे आसपास के लोग होते हैं. कोशिश करें कि नकारात्मक बातचीत करने वाले लोगों से दूर रहें. ऐसे लोग जो अपने काम को कोसते हैं, जॉब को कोसते हैं, बॉस की बुराई करते हैं और बार-बार कहते हैं कि यह ऑफिस है या नरक, ऐसे लोगों से दूर ही रहें. बेहतर होगा कि आप बॉस से अपने काम के लिए फीडबैक लेते रहें.

बात पते की..

– प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बना कर रखें. एक पर ही आपने कम ध्यान दिया, तो जीवन में बोरियत आने लगती है.

– काम के साथ-साथ अपने शौक पर भी बराबर फोकस करें. शौक को समय देने से आप खुश रहेंगे, काम में भी आपका मन लगा रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें