मनीला : भारत दौरे पर आये फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते का विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दुर्तेते ने भारतीय कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि आप हमारे देश आइये, हम आपकों 42 वर्जिन देंगे. दुर्तेते के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बयान को फिलिपिंस […]
मनीला : भारत दौरे पर आये फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते का विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दुर्तेते ने भारतीय कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि आप हमारे देश आइये, हम आपकों 42 वर्जिन देंगे. दुर्तेते के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बयान को फिलिपिंस के वूमेन एक्टिविस्ट ग्रुप ने ‘अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदंगी’ बताया है.
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने भारत – फिलीपींस कारोबारी सुमादय के संबोधन में कहा था कि इस्लामिक आतंकी हमेशा स्वर्ग में 42 वर्जिन का वादा करते हैं. वे कहते हैं कि आइये, शहीद होइये और जब आप जन्नत जायेंगे तो 42 वर्जिन मिलेगा. मैं कहता हूं आपको जन्नत जाने की जरूरत नहीं. मैं फिलीपींस में ही 42 वर्जिन दूंगा.
फिलीपिंस के राष्ट्रपति दुर्तते भारत के गणतंत्र दिवस सामरोह व एशियान समिट में भाग लेने आये थे. तीन दिवसीय दौरे में उन्होंने भारतीय कारोबारी समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला. फिलीपींस में महिला अधिकारों के लिए काम कर रही कार्यकर्ताओं नेकहा कि हम एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो फिलीपींस के पुरूष, औरत व समलैंगिकों को प्रतिनिधित्व करें. हम एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो महिलाओं का सम्मान करें. दुर्तेते के नजर में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. अकबयान नाम के संस्था ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनका यह बयान महिलाओं को सिर्फ सेक्सुअल ऑबजेक्ट के रूप में पेश कर रहा हैं. यह उन महिलाओं का अपमान है जो राष्ट्र के निर्माण के लिए दिन – रात मेहनत करते हैं.
फिलीपींस के राष्ट्रपति यहीं नहीं रूके. शुक्रवार को भारतीय और फिलीपींस कारोबारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सिर्फ मिंदानों को छोड़ दीजिए, वहां अभी भी वैवाहिक कानून है. ज्ञात हो कि मिंदानों दक्षिण फिलीपींस का एक मुसलिम बहुल हिस्सा है. जहां हथियारबंद लोगों की फिलिपिंस सरकार के साथ झड़प होते रहती है.
पहले भी विवादों में आ चुका है नाम
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो ने ओबामा को ‘मां की गाली’ दी थी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता रद्द हो चुकी थी. दुतेर्ते नशे के कारोबार के संदिग्धों को कई बार मौत की धमकी दे चुके हैं.नशे के कारोबार के खिलाफ उनकी मुहिम में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जिसने पश्चिम की सरकारों और मानवाधिकार समूहों को सतर्क कर दिया