28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्रियों के रिकॉर्ड तोड़ेंगे मोदी!

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के दावे यदि सही हो गये और वह देश के प्रधानमंत्री बन गये, तो नरेंद्र मोदी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनायेंगे. पार्टी का दावा है कि मोदी बड़ोदरा से छह लाख से अधिक मतों से जीतेंगे. ऐसा हुआ, तो वह सबसे ज्यादा वोटों से लोकसभा चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री […]

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के दावे यदि सही हो गये और वह देश के प्रधानमंत्री बन गये, तो नरेंद्र मोदी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनायेंगे. पार्टी का दावा है कि मोदी बड़ोदरा से छह लाख से अधिक मतों से जीतेंगे. ऐसा हुआ, तो वह सबसे ज्यादा वोटों से लोकसभा चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बननेवाले पहले व्यक्ति बन जायेंगे.

सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीतनेवाले प्रधानमंत्रियों में पहले नंबर पर पीवी नरसिंह राव और दूसरे स्थान पर राजीव गांधी हैं. 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने नंदयाल सीट पर हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 5,80,297 वोटों के अंतर से हराया था. यहां के कांग्रेस सांसद जीपी रेड्डी ने राव के लिए अपनी सीट खाली की थी. वहीं, 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की जबरदस्त आंधी चली और राजीव गांधी 3,14,878 वोटों के अंतर से जीत कर देश के प्रधानमंत्री बने. इस तरह आम चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने का रिकॉर्ड राजीव गांधी के नाम दर्ज है. ऐसा इसलिए, क्योंकि राव ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी, लोकसभा चुनाव में नहीं.

छह लाख मतों के अंतर से यदि मोदी जीत जाते हैं, तो वह भाजपा के पहले नेता होंगे, जो इतने बड़े अंतर से जीतेगा. भाजपा के सबसे दिग्गज दो नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी को भी कभी इतनी बड़ी जीत नसीब नहीं हुई. हां, 1998 के आम चुनाव में राजकोट सीट से वल्लभ कठीरिया 3,54,187 वोटों के विशाल अंतर से जीते थे. पार्टी के नेताओं की मानें, तो मोदी कठीरिया के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे. बहरहाल, देखना यह है कि मोदी सारे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं या कुछ रिकॉर्ड बाकी रह जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें