22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 19 विश्वकप: भारत ने पापुआ न्यू गिनी को धोया

<p>अंडर 19 विश्व कप में भारत ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. जीत के नायक अनुकूल रॉय और पृथ्वी शॉ रहे. </p><p>टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. इसके बाद भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. न्यू गिनी […]

<p>अंडर 19 विश्व कप में भारत ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. जीत के नायक अनुकूल रॉय और पृथ्वी शॉ रहे. </p><p>टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. इसके बाद भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. न्यू गिनी की टीम 13 रनों में ही पहला विकट गंवा बैठी, शिवम मावी ने बल्लेबाज़ महारू को आउट किया. </p><p>50 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पापुआ न्यू गिनी की टीम अपने चार टॉप बल्लेबाज़ों को खो चुकी थी. 61 रनों पर बल्लेबाज़ सिनाका का विकेट गिरा और इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई. </p><p>भारत के अनुकूल रॉय ने 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके. 61 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे, इसके बाद धड़ाधड़ एक-एक विकट ढेर होते गए. 62 पर 6, 62 पर ही 7, 63 पर 8, 64 पर 9 और 64 पर ही 10वां विकट गिर गया.</p><h3>भारत की पारी</h3><p>इसके बाद जब भारत की बल्लेबाज़ी की बारी आई तो टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा की जोड़ी ने मैदान पर कमाल दिखाया. पृथ्वी ने 11 चौके लगाकर 38 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. </p><p>आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने भारत को आसान जीत दिलाई. भारत ने बिना किसी विकट के नुकसान पर 67 रन बनाकर पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया.</p><p>शानदार गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल रॉय को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अंडर 19 टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए कोच राहुल द्रविड़ की भी सराहना की जा रही है. </p><p>भारत की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर #INDvPNG हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. </p><p>साल 2000 के दौरान अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की.</p><p>वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भविष्य में टीम का प्रदर्शन इसी तरह जारी रहने की कामना की. </p><p>निपुन मित्तल नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, &quot;मुझे पूरी उम्मीद है कि अंडर 19 क्रिकेट की टीम से कई खिलाड़ी विराट कोहली की टीम की तरह ही वरिष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बनेंगे.&quot; </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें