22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप के बाद द कोरिया के राष्ट्रपति मून ने भी कहा-शांति के लिए किम से कर सकता हूं मुलाकात

सोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि वह उचित परिस्थितियों में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन से मिलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ परमाणु गतिरोध को सुलझाने की कोशिश के तौर पर और अधिक बातचीत तथा सहयोग पर जोर दिया. राष्ट्रपति मून जेइ इन ने उचित […]

सोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि वह उचित परिस्थितियों में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन से मिलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ परमाणु गतिरोध को सुलझाने की कोशिश के तौर पर और अधिक बातचीत तथा सहयोग पर जोर दिया.

राष्ट्रपति मून जेइ इन ने उचित परिस्थितियों में किम के साथ बैठक करने का विचार पहले भी दिया था, लेकिन उनकी ताजा टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले उत्तर कोरिया अगले महीने दक्षिण कोरिया में होनेवाले शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने और अपनी सीमा पर तनाव कम करने पर सैन्य वार्ता करने पर सहमत हो गया. दोनों देशों के बीच करीब दो साल बाद पहली आधिकारिक बैठक में यह समझौता किया गया जिसे एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

बहरहाल, आलोचकों ने उत्तर कोरिया के कदम के कुछ ज्यादा मायने निकालने को लेकर आगाह किया है क्योंकि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम का विस्तार करने के तुरंत बाद ही तनाव बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि किम दक्षिण कोरिया के साथ बेहतर संबंध चाहते होंगे, क्योंकि वह अमेरिका के नेतृत्ववाले अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से परेशान हैं. सोल में टेलीविजन संवाददाता सम्मेलन के दौरान मून ने उत्तर कोरिया की ओलंपिक में भागीदारी को बहुत ही वांछनीय कदम बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि परमाणु गतिरोध को हल किये बिना अंतर-कोरियाई संबंधों में सुधार नहीं हो सकता.

मून ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने फिर से उकसावेवाली कार्रवाई की तो उसे और कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों तथा दबाव का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का विसैन्यीकरण शांति और हमारे लक्ष्य का मार्ग है. परमाणु मुद्दे के शांतिपूर्ण, कूटनीतिक समाधान की वकालत करनेवाले मून ने कहा, मैं किम के साथ किसी भी तरह की बैठक के लिए तैयार हूं अगर उससे अंतर-कोरियाई संबंध सुधारने और परमाणु मुद्दा हल करने में मदद मिले. मून ने कहा, बैठक करने के लिए उचित परिस्थितियां होनी चाहिए. मुझे लगता है कि बातचीत की सफलता का भरोसा भी होना चाहिए.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने मंगलवारको हुई कोरियाई वार्ता का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसका मकसद ओलिंपिक खेलों का सुरक्षित और सफल आयोजन कराना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह खुद किम के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कोरियाई वार्ता से प्रगति होने की उम्मीद जतायी. हालांकि, बाद में संयुक्त राष्ट्र में दूत निकी हेली ने कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करने की अपनी शर्तों में बदलाव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले किम को कुछ समय तक हथियारों का परीक्षण रोकना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें