27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट

<p>अरसे से विवादों में घिरी फ़िल्म ‘पद्मावत’ एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. इस फिल्म के 25 जनवरी को रिलीज होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से रिलीज की तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है. </p><p>फ़िल्म को हाल ही में कुछ बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड […]

<p>अरसे से विवादों में घिरी फ़िल्म ‘पद्मावत’ एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. इस फिल्म के 25 जनवरी को रिलीज होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से रिलीज की तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है. </p><p>फ़िल्म को हाल ही में कुछ बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिली है लेकिन इसकी राह में रोढ़े अब भी कम नहीं हैं. फ़िल्म का अब भी विरोध किया जा रहा है.</p><p>वहीं, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ़ तौर पर कहा है कि ​फिल्म ‘पद्मावत’ को राज्य में रिलीज नहीं किया जाएगा. </p><p>फ़िल्म की रिलीज़ डेट और राजस्थान में बैन को लेकर फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.</p><h1>सोशल मीडिया पर चर्चा </h1><p>फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि पद्मावत 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी. </p><p>फिल्म की रिलीज़ को लेकर कई लोग काफी उत्साहित भी दिखे. @Pragtimishra18 नाम की यूजर ने ट्वीट किया, &quot;सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म आ रही है. आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ.&quot; </p><p>लेकिन, यूजर रेनु सुब्रमण्यम ने लिखा कि पता नहीं क्यूं लेकिन पद्मावत में मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई है.</p><p>वहीं, एक अन्य यूजर विजय सिंह यादव इस फिल्म पर हुई राजनीति की बात करते हैं. उन्होंने लिखा, &quot;पद्मावत – भारतीय राजनीति का हिंदुत्व-काल.&quot;</p><p>लेकिन, कई लोगों में अब भी ‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर गुस्सा है. वो फिल्म की रिलीज़ का अब भी विरोध कर रहे हैं. बाईसा नगीन शेखावत नाम कि एक ट्वीटर यूज़र लिखती हैं, &quot;वह पद्मावति का नाम बदलकर पद्मावत रखेंगे और हम लठ का नाम बदलकर फूल रखेंगे. तुम मूवी रिलीज़ करो हम फूल बरसाएंगे.&quot; </p><p>ऐसे विरोधों के जवाब में आकाश बनोटे ने ट्वीटर पर लिखा, &quot;पद्मावति का विरोध करने वाले लोग मुझे समझ नहीं आते. उन्हें इतिहास से कोई मतलब नहीं, ना ही उन्हें स्मारकों की कोई चिंता है. उन्हें फिक्र है तो सिर्फ नाम पद्मावत की.&quot;</p><p>इस बीच एक दिलचस्प बात ये है कि अगर ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होती है तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ टकरा सकती है. इस पर ‘ग्रे’ नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, &quot;पद्मावत और पैडमैन साथ रिलीज़ हो रही हैं. क्या हो अगर करणी सेना के लोग भ्रमित होकर पैडमैन को निशाना बनाने लगें?&quot;</p><p>फिल्म ‘पद्मावत’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए इसे टाल दिया गया था. </p><p>इसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड के एक पैनल के पास भेजा गया, इस पैनल में इतिहासकार भी शामिल थे. फिल्म में पांच बदलाव होने के बाद इसे सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली थी. इन बदलावों के तहत फिल्म का नाम भी बदला गया. फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावति’ था जिसे बाद में ‘पद्मावत’ कर दिया गया. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें