22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जिमा में मांस-मछली न ही खाएं

मेरे दोनों पैरों में एग्जीमा है. इसमें बहुत तेज खुजली होती है. त्वचा पर काले धब्बे हो गये हैं. बहुत इलाज कराया किंतु ठीक नहीं हो रहा है. कोई आयुर्वेद दवा बताएं. रश्मी मिश्र, खुंटी, रांची एग्जीमा एक हठीला रोग है. इसका लंबा इलाज कराना पड़ता है. आप मांस-मछली नहीं खाएं तो बेहतर है, आप […]

मेरे दोनों पैरों में एग्जीमा है. इसमें बहुत तेज खुजली होती है. त्वचा पर काले धब्बे हो गये हैं. बहुत इलाज कराया किंतु ठीक नहीं हो रहा है. कोई आयुर्वेद दवा बताएं.

रश्मी मिश्र, खुंटी, रांची

एग्जीमा एक हठीला रोग है. इसका लंबा इलाज कराना पड़ता है. आप मांस-मछली नहीं खाएं तो बेहतर है, आप किसी आयुर्वेद चिकित्सक से इलाज कराएं. यह ठीक हो जायेगा. आप कैशोर गुग्गुल एवं आरोग्य वर्धनी वटी 2-2 गोली दो बार पानी से लें.

इधर कुछ दिनों से मुङो सुबह में उल्टी जैसा महसूस होता है. कुछ खाने का मन नहीं करता है. खट्टी डकारें आती हैं. कृपया उचित उपचार बताएं.

दिनेश प्रसाद, हरमू, रांची.

आपको Hyper Acidity हो गयी है. आप खाना समय से खाएं. चटपटा एवं मसालेदार भोजन से परहेज करें. अविपतिकर चूर्ण 1-1 चम्मच दो बार ठंडे पानी से लें. आपकी यह समस्या अवश्य दूर हो जायेगी.

मेरे कमर में अक्सर दर्द रहता है, साथ ही मुङो श्वेत प्रदर की शिकायत है. कृपया उचित सलाह दें.

मनोरमा सिंह, पटना

आप प्रदांतक रस 2-2 गोली दो बार पानी से लें. तथा पत्रंगासव 2-2 चम्मच दो बार समान जल से लें. कृपया साफ -सफाई पर विशेष ध्यान रखें.

मैं 50 वर्ष का हूं. मुङो नींद न आने की समस्या है. मैंने एक दो बार अंगरेजी दवा का सेवन किया. किंतु सिर भारी लगने लगता है. साइड इफेक्ट के डर से मैंने उसका सेवन बंद कर दिया. कृपया कोई आयुर्वेदिक दवा बताएं.

राम गोविंद साव, गया.

यह समस्या तनाव के कारण होती है. कृपया आप तनाव त्याग दें तथा अश्वगंधारिष्ट 2-2 चम्मच दो बार समान जल से लें तथा जटामाशी का जल सुबह शाम 6-6 चम्मच लें. अवश्य लाभ मिलेगा.

इधर कुछ समय से मेरे दोनों घुटनों में दर्द रहता है. चलने-फिरने में कष्ट होता है. दोनों घुटने फूल गये हैं. क्या आयुर्वेद में इसका कोई उपचार है? -सुशीला देवी, मेन रोड, रांची

आप अपने दोनों घुटनों का X-Ray करा कर हमें भेज दें तभी इसका पूर्ण उपचार होगा. संभवत: आपको Osteo Artheritis (संधी वात) है आप सलाकी टेबलेट 2-2 गोली दो बार पानी से लें.

डॉ कमलेश प्रसाद

आयुर्वेद विशेषज्ञ

नागरमल मोदी सेवा सदन, राज अस्पताल, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें