21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया सड़क जाम

चंद्रमंडीह/चकाई : चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर बामदह चौराहे के निकट मंगलवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास संचालक के मनमानी से परेशानी हो रहे छात्रों ने घंटों मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान सर्वांगीण विकास समिति के संचालक के विरुद्ध नारेबाजी कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. भीषण गरमी में […]

चंद्रमंडीह/चकाई : चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर बामदह चौराहे के निकट मंगलवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास संचालक के मनमानी से परेशानी हो रहे छात्रों ने घंटों मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान सर्वांगीण विकास समिति के संचालक के विरुद्ध नारेबाजी कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

भीषण गरमी में घंटों मार्ग के अवरूद्ध रहने से यात्रियों व वाहन चालकों में अफरा तफरी मचा रहा. सड़क जाम के कारण यात्री पानी आदि के लिए यंत्र-तंत्र भटकते देखे गये. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी में छोटे-छोटे बच्चे व औरतों को देखा गया.

मार्ग अवरूद्ध कर रहे आक्रोशित छात्रों में अशोक किस्कू, निरंजन बेसरा, सुरेश टुडू, आशिष मुमरू, राजकुमार टुडू, संदीप बेसरा, सोमलाल टुडू, रमेश मुमरू,रमेश हेम्ब्रम,सोनेलाल किस्कू,रंजीत मरांडी, सिकंदर टुडू ,राजदेव हांसदा, श्रीराम बास्के आदि ने बताया कि संचालक मनमानी कर छात्रावास में मीनू के अनुसार एक भी दिन खाना नहीं बनावाते हैं.

दोपहर के भोजन में घटिया चावल व दाल तथा गुणवत्ता विहीन सब्जी दिया जाता है़ सुबह के नास्ता में भी गुणवत्ता को काई ख्याल नहीं रखा जाता है़. बार-बार इस ओर ध्यान दिलाने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं देखे जाने के बाद यह रास्ता अख्तियार किया गया है. साथ ही बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी रहने के कारण पढ़ाई भी बाधित रहता है़ सरकार से मिलने वाली किताब भी आज तक हम छात्रों को नहीं दिया गया है़.

पिछले एक साल से पोशाक राशि भी हम छात्रों को नहीं मिल सका है़ घटना की सूचना पाकर बीडीओ मनोज कुमार सिंह ने जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बच्चों को समझाया और बताया कि सर्वांगीण विकास समिति के एकरारनामा को रद्द कर दिया गया है़.

तत्कालिक व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीएन पांडेय करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद छात्रों ने जाम हटाया और यातायात पुन: बहाल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें