इस्लामाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद पाकिस्तान सरकार दबाव में दिखती नजर आ रही है. पाक की नियामक संस्था सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने हाफिज सईद की संगठन जमात – उद -दावा पर चैरिटी जुटाने पर रोक लगा दी. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को झूठ और मक्कार कर दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने 33 अरब डॉलर की सहायता के बदले अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवा कुछ भी नहीं दिया. ट्रंप ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करायी.
Advertisement
ट्रंप के ट्वीट से डरा पाक, आनन- फानन में हाफिज सईद के संगठन पर चैरिटी जुटाने पर लगायी रोक
इस्लामाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद पाकिस्तान सरकार दबाव में दिखती नजर आ रही है. पाक की नियामक संस्था सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने हाफिज सईद की संगठन जमात – उद -दावा पर चैरिटी जुटाने पर रोक लगा दी. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस ट्वीट से जोड़कर देखा […]
गौरतलब है कि सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि SECP उन कंपनियों व संस्था पर डोनेशन लेने से रोक लगाता है. जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंधित करार दिया गया है.जमात-उद-दावा के अलावा इस सूची में लश्कर-ए-तैयबा का भी नाम शामिल है. यही नहीं, हाफिज के एक और संगठन फलाह-ए-इंसानियत के भी चैरिटी जुटाने पर रोक लग गई है. पासबान-ए-अहदे हदीस और पासबान-ए-कश्मीर जैसे संगठनों पर भी यह रोक लगाई गई है. सिक्यॉरिटीज एक्सचेंज की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो संबंधित कंपनियों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement