19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार ने अड्डा को सौंपा दायित्व

आसनसोल: कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र की सबसे बड़ी 133 करोड़ रुपये की जल परियोजना पूरा करने की जिम्मेवारी शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) को नये सिरे से सौंप दिया. अड्डा के चेयरमैन डॉ निखिल बनर्जी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अभियंताओं के साथ बैठक कर स्थिति की […]

आसनसोल: कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र की सबसे बड़ी 133 करोड़ रुपये की जल परियोजना पूरा करने की जिम्मेवारी शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) को नये सिरे से सौंप दिया. अड्डा के चेयरमैन डॉ निखिल बनर्जी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अभियंताओं के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है. जल्द ही कार्य आरंभ किया जायेगा. सनद रहे कि पिछले कई वर्षो से यह परियोजना अड्डा व नगरपालिका के बीच फंसी हुई है.

फ्लैश बैक
कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को देखते हुए केंद्र सरकार को वर्ष 2008 में इस परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया था. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी थी और वित्तीय वर्ष 2009 -2010 में 133.70 करोड़ का फंड कुल्टी नगरपालिका को जल परियोजना के लिए मिल गया. इस कार्य की जिम्मेवारी राज्य सरकार के माध्यम से अड्डा को दी गयी थी.

उस समय अड्डा चेयरमैन की कुर्सी पर माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी काबिज थे. कुल्टी नगरपालिका अध्यक्ष सह टीएमसी विधायक उज्जवल चटर्जी ने दावा किया कि योजना कुल्टी की है तो क्रियान्वयन नगरपालिका ही करेगी. अड्डा का दावा था कि इस परियोजना के लिए नगरपालिका के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. नगरपालिका अध्यक्ष श्री चटर्जी इस मामले को हाई कोर्ट में ले गये. वहां से निर्णय अड्डा के पक्ष में आया. श्री चटर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसी बीच बंगाल में सत्ता परिवर्तन हो गया. टीएमसी विधायक तापस बनर्जी इसके चेयरमैन बने. पार्टी नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद दोनों संस्थाओं में सहमति बनी तथा सुप्रीम कोर्ट से मामला वापस ले लिया गया. क्रियान्वयन की जिम्मेवारी नगरपालिका को मिल गयी.

भ्रष्टाचार के आरोप
योजना के अनुसार इसे अक्तूबर, 2012 में पूरा हो जाना था. लेकिन अभी तक काम सही से आरंभ भी नहीं हुआ. कांग्रेस और माकपा नेता लगातार कार्य में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. परियोजना की राशि के लौटने की भी आशंका थी. . इसी बीच राज्य के शहरी विकास मंत्री श्री हाकिम ने कुल्टी जल परियोजना को नगरपालिका से लेकर अड्डा को सौंप दिया.

पहले ही काफी विलंब
चेयरमैन डॉ बनर्जी ने इस निर्णय की पुष्टि की. अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्होंने कार्य की समीक्षा की है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहले ही काफी विलंब हो चुकी है, इसलिए जल्द से जल्द कार्य आरंभ किया जायेगा.

उपाध्यक्ष, सीआइसी अनभिज्ञ
कुल्टी नगरपालिका अध्यक्ष उज्जवल चटर्जी से संपर्क नहीं हो सका. नगरपालिका उपाध्यक्ष पूर्णेदू राय ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया. जबकि टेंडर विभाग की सीआइसी अनीता साव ने कहा कि नगरपालिका ने कुछ दिन पहले टेंडर निकाला गया था, इससे अधिक वह कुछ नहीं जानती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें