22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : सट्टा बाजार में राहुल-केजरीवाल पर भारी नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल में अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं दे रहा भावलोकसभा चुनाव समापन की ओर बढ़ रहा है. आधे से अधिक सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. 30 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान के बाद सात और 12 मई को 106 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इसके साथ ही 543 सांसदों के चयन की […]

पश्चिम बंगाल में अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं दे रहा भाव
लोकसभा चुनाव समापन की ओर बढ़ रहा है. आधे से अधिक सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. 30 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान के बाद सात और 12 मई को 106 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इसके साथ ही 543 सांसदों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. मतगणना 16 मई को होगी. लेकिन, चुनाव परिणाम को लेकर अभी से कयास लगाये जाने लगे हैं. सट्टा बाजार तो नयी सरकार को लेकर दावं भी खेलने लगा है. सटोरियों का अनुमान है कि इस बार भाजपा को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और कांग्रेस पर मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी को प्रत्यक्ष बढ़त मिलेगी. सटोरिये कह रहे हैं कि अबकी बार मोदी की ही सरकार बनेगी.

दिल्ली के सट्टा बाजार में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. यहां मोदी का भाव 20 पैसे है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर 10 रु पये और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 50 रु पये का भाव है. यानी सटोरियों के मुताबिक, केजरीवाल के पीएम बनने की संभावना सबसे कम है. मध्यप्रदेश के सट्टा बाजार में मोदी का भाव 25 पैसे, राहुल का 75 पैसे और केजरीवाल का 25 रु पये है. गुजरात में मोदी का भाव 30 पैसे, राहुल का एक रुपया और केजरीवाल का 40 रु पये है. महाराष्ट्र में मोदी का भाव 18 पैसे, राहुल का 12 पैसे और केजरीवाल का 500 रुपये है. पश्चिम बंगाल में मोदी का भाव 20 पैसे और राहुल का 40 पैसे है, जबकि केजरीवाल पर यहां कोई दावं लगाने को तैयार नहीं है.

मुंबई सट्टा बाजार : भाजपा को मिलेंगी 317 सीटें
मुंबई का सट्टा बाजार लोकसभा की 543 सीटों में से 317 सीटें दे रहा है. यहां के सटोरियों के मुताबिक, मध्यप्रदेश की 29 में 26 सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं, जबकि उत्तर प्रदेश की 80 में 50, आंध्रप्रदेश की 42 में 26, अरुणाचल प्रदेश की दो में एक सीट, असम की 14 में सात, बिहार की 40 में 30, छत्तीसगढ़ की 11 में 11, गोवा की दोनों, गुजरात की 26 में 24, हरियाणा की 10 में चार, हिमाचल की चार में एक, जम्मू-कश्मीर की छह में एक, झारखंड की 14 में 10, कर्नाटक की 28 में 18, केरल की 20 में चार, महाराष्ट्र की 48 में 35 सीटें पार्टी को मिलेगी. मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, पुडुचेरी और दादर व नगर हवेली में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. मुंबई के सटोरियों का मानना है कि ओड़िशा में भाजपा को 21 में सात, पंजाब की 13 में आठ, राजस्थान की 25 में 23, तमिलनाडु की 39 में आठ, उत्तराखंड की पांच में चार, पश्चिम बंगाल की 42 में 12, दिल्ली की सात में छह, चंडीगढ़ व लक्षद्वीप की एक-एक सीट मिल सकती है.

मध्यप्रदेश सट्टा बाजार भाजपा को 246 सीटें
भाजपा शासित मध्यप्रदेश में सटोरियों को लगता है कि भगवा पार्टी को 244 से 246 सीटें मिल सकती हैं. इंदौर के सटोरिये तो यह मान कर चल रहे हैं कि भाजपा 273 का जादुई आंकड़ा आसानी से छू लेगी. तृणमूल कांग्रेस के शासनवाले पश्चिम बंगाल में सटोरिये मानते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी. पार्टी को 230 सीटें मिलने की संभावनाओं पर 40 पैसे का सट्टा चल रहा है, जबकि कांग्रेस को 80 सीटें मिलने की संभावनाओं पर 70 पैसे का भाव है.

दिल्ली सट्टा बाजार भाजपा को 200 सीटें!
दिल्ली के सट्टा बाजार में भाजपा की 200 सीटें जीतने की संभावना के लिए 10 पैसे का रेट है, 210 सीटों पर 15 पैसे, 220 सीटों पर 25 पैसे, 230 सीटों पर 80 पैसे और 240 सीटों पर 90 पैसे का रेट है. कांग्रेस के लिए 60 सीटें जीतने की संभावना के लिए 30 पैसे, जबकि 80 सीटें जीतने के लिए 60 पैसे का भाव चल रहा है. कोई भी इस संभावना पर सट्टा नहीं लगाना चाहता है कि कांग्रेस को 110 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. सटोरियों का मानना है कि भाजपा आसानी से 200 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं का रेट सबसे ज्यादा (20 पैसे) है. इसका मतलब है कि अगर मोदी पीएम बनते हैं, तो उन पर एक लाख रुपये का सट्टा लगानेवाले शख्स को 1.20 लाख रुपये मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें