23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबनान में ब्रिटिश दूतावास की महिला कर्मचारी मृत पाई गईं

<p>लेबनान पुलिस ने बताया है कि बेरूत में यूके के दूतावास में काम करने वाली एक ब्रिटिश महिला मृत पाई गई हैं.</p><p>रिबेका डाइक्स का शव शनिवार को एक मुख्य सड़क के किनारे पड़ा मिला.</p><p>वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है.</p><p>रिबेका के परिवार ने एक बयान में कहा […]

<p>लेबनान पुलिस ने बताया है कि बेरूत में यूके के दूतावास में काम करने वाली एक ब्रिटिश महिला मृत पाई गई हैं.</p><p>रिबेका डाइक्स का शव शनिवार को एक मुख्य सड़क के किनारे पड़ा मिला.</p><p>वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है.</p><p>रिबेका के परिवार ने एक बयान में कहा है, &quot;हम अपनी चहेती रिबेका की मौत से हिल गए हैं. जो कुछ हुआ है, हम सभी उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया से गुज़ारिश है कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए.&quot;</p><p>रिबेका जनवरी 2017 से बेरूत में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के लिए कार्यक्रम एवं नीति प्रबंधक के तौर पर काम कर रही थीं.</p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-42282909">पटना के महिला कॉलेजों में जींस क्यों नहीं पहनती लड़कियां?</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-42384458">सऊदी में बाइक और ट्रक भी चलाएंगी महिलाएं </a></p><p>स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और बाद में दूसरा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.</p><p>अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के प्रवक्ता ने कहा है, &quot;इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाए रिबेका के परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं.&quot;</p><p>विदेश मंत्रालय का कहना है कि बेरूत में ब्रिटिश महिला की मौत के संबंध में वह लेबनान प्रशासन के साथ संपर्क में है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-42378327">देखिए, एक चुटकी तारीफ का महिलाओं पर जादुई असर</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/vert-cul-42116974">वो महिला, जिनकी सबसे अधिक पेंटिंग बनायी गई</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें