नयी दिल्ली : गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल विभिन्न प्रमुख टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित किये जा रहे हैं. लगभग सभी एक्जिट पोल यह अनुमान व्यक्त कर रहे हैं कि दोनों राज्यों में नरेंद्र मोदी-अमित शाह की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. हालांकि इस एक्जिट पोल में एक संकेत यह भी है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है, लेकिन यह भी साफ है कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संगठन के स्तर पर अभी बहुत मेहनत करने की जरूरत है. राहुल गांधी के लिए जमीनी स्तर संगठन को मजबूत करना सबसे आवश्यक है.राहुलगांधी अपने नेतृत्व मेंहालकेचुनावों में पहली बारकांग्रेसको60सीटोंकेआंकड़े सेऊपरले जाते हुए दिख रहे हैं. गुजरात में मोदी के राजनीतिक उदय के बाद कांग्रेस की सीटें 55-58 के आसपास रही है.
न्यूज चैनल एबीपी के अनुसार, भाजपा सभी प्रमुख इलाकों में कांग्रेस पर बढ़त बना रही है. एबीपी के अनुसार, पटेलों के वर्चस्व वाले सौराष्ट्र व कच्छ में भाजपा कांग्रेस पर भारी पड़ रही है. यहां भाजपा ने 34 जबकि कांग्रेस को 16 सीटें आने की उम्मीद जतायी गयी है. बीजेपी के हिस्से 49 प्रतिशत व कांग्रेस के हिस्से 41 प्रतिशत वोट आने की संभावना व्यक्त की गयी है. कांग्रेस की यह सीटें 2012के चुनाव से तीन अधिक है.
एबीपी के अनुसार, दक्षिण गुजरात में भाजपा को 52 प्रतिशत वोट आने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जतायी गयी है. इस इलाके में वोट प्रतिशत का यह विभाजन भाजपा को 21 से 27 तक जबकि कांग्रेस को नौ से 13 सीटें दिला सकता है.
टाइम्स नाउ चैनल ने गुजरात में भाजपा को 109 एवं कांग्रेस को 70 व एनडीटीवी ने भी भाजपा को 109 एवं कांग्रेस को 70 सीटें आने की उम्मीद प्रकट की है. इस सीट ने अन्य को तीन सीटें मिलने की उम्मीद प्रकट की है.
आजतक ने अनुमान व्यक्त किया है कि गुजरात में भाजपा को 99 से 113 सीटें मिलने की उम्मीद हैं, जबकि कांग्रेस को 68 से 82 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज नेशन के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 124 से 128 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, भाजपा को 52 से 56 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. यानी यह न्यूज चैनल भाजपा को पहले के चुनावों से अधिक सीटें मिलने की संभावना जता रहा है.
इंडिया टीवी के सर्वे में भाजपा को 104 से 114 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस को 65 से 75 सीटें हासिल होने की उम्मीद जतायी गयी है.