23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवीं में लड़कियों ने मारी बाजी

सिमडेगा : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस बार जिले के सभी विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष लड़कों के अपेक्षा लड़कियों को रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. डीएवी स्कूल में 14 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 रैंक प्राप्त किया है. जिसमें 11 लड़कियां हैं. डीएवी […]

सिमडेगा : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस बार जिले के सभी विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष लड़कों के अपेक्षा लड़कियों को रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. डीएवी स्कूल में 14 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 रैंक प्राप्त किया है. जिसमें 11 लड़कियां हैं.

डीएवी स्कूल के 108 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. इसमें सभी विद्यार्थी उतीर्ण घोषित किये गये. जिन 14 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 रैंक प्राप्त किया है इसमें संजना कुमारी, कुमारी श्रेया पुरी, वाणी अग्रवाल, आकांक्षा गोयल, अनामिका मित्तल, आकांक्षा कुमारी, देवजीत सरकार, आशीष गुप्ता, शिवानी कुमारी, गौरव कुमार व समीक्षा अग्रवाल शामिल हैं. वहीं पायल कुमारी जैन, अभिषेक आनंद, सुरभि गोयल एवं पीयूष लाल दास ने सीजीपीए 9.8 रैंक प्राप्त किया है.

वहीं चित्र , दीपक कुमार, नायक, कुमार शाश्वत, प्रतीक, अमीषा जैन ,पूर्णिमा चौधरी एवं सोमा निधि को सीजीपीए 9.6 रैंक प्राप्त हुआ है. इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र देव शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभाकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें