लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को जान से मारने का प्लान बना रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्काइ न्यूज ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों डाउनिंग स्ट्रीट (टेरीजा मे का घर) को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने बताया है कि […]
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को जान से मारने का प्लान बना रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्काइ न्यूज ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों डाउनिंग स्ट्रीट (टेरीजा मे का घर) को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे थे.
पुलिस ने बताया है कि दोनों इस्लामिक आतंकी संगठन के सदस्य हैं. जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके नाम नईम उर रहमान और मोहम्मद अकीब इमरान हैं. दोनों क्रमश: 20 और 21 साल के हैं.
दरअसल, यह हमला पिछले हफ्ते प्लान किया गया था जिसकी जानकारी अब ब्रिटेन की सिक्योरिटी एजेंसी MI5 को मिली है. सिक्योरिटी एजेंसी ने जानकारी दी कि उन्होंने पिछले 12 महीनों में नौ आतंकी हमलों को नाकाम किया है.
विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा