सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की बहन के साथ अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस में छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है.
मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये सहयात्री द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट की जानकारी साझा की थी. इसके बाद से एयरलाइंस कंपनी में हडकंप मचा हुआ है.
अलास्का एयरलाइंस ने मामले की जांच करने बात कही है. आरोप है कि फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोपी यात्री को रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि रैंडी को ही सीट बदलने की सलाह दे डाली.
बताया जाता है कि रैंडी के साथ यह वाकया उस समय पेश आया, जब वह लॉस एंजिलिस से मजाटलान, मेक्सिको जा रही थीं. रैंडी ने सिएटल की विमानन कंपनी को पत्र लिखकर भी इसकी शिकायत की है.
अपने शिकायती पत्र में रैंडी ने लिखा कि वह अपने पास बैठे व्यक्ति से असहज महसूस कर रही थीं क्योंकि वह उन पर और फर्स्ट क्लास में बैठे अन्य लोगों पर लगातार भद्दी टिप्पणियां कर रहा था.
रैंडी जुकरबर्ग ने कहा किवह व्यक्ति प्लेन में चढ़ रही महिला यात्रियों के शरीर के बारे में भी भद्दी बातें कर रहा था.
रैंडी ने कहा कि उन्होंने एक विमान कर्मचारी से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसने इस बात को हल्के में लेते हुए कहा कि वह व्यक्ति इस रूट पर यात्रा करता रहता है.
उन्होंने कहा कि एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उन्हें इस बात को निजी स्तर पर न लेने की बात कहते हुए विमान के पिछले हिस्से में सीट देने का प्रस्ताव दिया, जिससे उन्हें काफी बुरा लगा.
इस मामले में रैंडी ने बाद में अपडेट देते हुए बताया कि एयरलाइंस की ओर से मामले की जांच का भरोसा दिलाया गया था. साथ ही कंपनी ने आरोपी व्यक्ति की यात्री सुविधा को सस्पेंड कर दिया है.