22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न अहंकारी हूं, न जुबान चलाता हूं काम में मेरा विश्वास : नीतीश

पटना: बेगूसराय, खगड़िया व मधुबनी की चुनाव सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस चुनावी मौसम में जुबानी जंग चला कर मुङो अहंकारी बता रहे हैं. लेकिन, वैसे लोगों को पता होना चाहिए कि मुङो किसी चीज का अहंकार […]

पटना: बेगूसराय, खगड़िया व मधुबनी की चुनाव सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस चुनावी मौसम में जुबानी जंग चला कर मुङो अहंकारी बता रहे हैं. लेकिन, वैसे लोगों को पता होना चाहिए कि मुङो किसी चीज का अहंकार नहीं है. इतना अवश्य है कि बिहार की मिट्टी का स्वाभिमान है. वे जुबान चलाते हैं, लेकिन मैं काम करता हूं.

बेगूसराय में भाकपा-जदयू गंठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह के समर्थन में बरौनी के आरकेसी खेल ग्राउंड में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि इस बार का चुनाव देश की दिशा निर्धारित करेगा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में देश की विकास दर आठ प्रतिशत से घट कर पांच प्रतिशत पर चली गयी. इस सरकार ने सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने की कोशिश नहीं की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने आठ वर्षो के शासनकाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यो के जरिए बिहार की तसवीर बदलने का दावा किया.

वहीं खगड़िया में नीतीश ने कहा कि इस चुनाव में जितने भी प्रत्याशी आपके क्षेत्र में मैदान में हैं, सभी बॉरो प्लेयर हैं. सभी किसी न किसी दूसरे पार्टी से दल-बदल कर चुनाव के मैदान में आये हैं. एक बात जाने लें कि बॉरो सिर्फ मैच खेलता है लेकिन शील्ड टीम के पास ही रह जाती है. उन्होंने कहा कि 2009 और अब में बड़ा बदलाव आया है. तब भाजपा हमारे साथ थी. अब अलग है. भाजपा ने जो राजनीति शुरू की है वह मुङो मंजूर नहीं. सरकार रहे या जाये सिद्धांतों से समझौता नहीं किया जा सकता है.

इधर, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान बाजार के धबोलिया में चुनावी सभा में कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. भाजपा दिन में सपने देख रही है. उसका सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है.

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. भाजपा दिन में सपने देख रही है. उसका सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है. भाजपा आज सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी बनकर रह गयी है. श्री कुमार कुशेश्वरस्थान बाजार के धबोलिया में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा-जदयू गंठबंधन को लेकर कल तक मेरा मजाक उड़ाने वाले लोजपा नेता रामविलास पासवान आज खुद भाजपा की गोद में बैठ गये हैं, जो व्यक्ति अपने ननिहाल से घर तक की सड़क, पुल-पुलिया, स्वयं व भाई के सांसद काल में नहीं बना पाये, ऐसे लोग आज बिहार के विकास को नजरअंदाज कर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में बाढ़ की तबाही से राहत के लिए दर्जिया से फुहिया तक तटबंध निर्माण कार्य सांसद महेश्वर हजारी के प्रयास से हमने शुरू करवाया. इससे इस क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से निजात मिली है.

लालू पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि अब लाठी में तेल पिलाने का जमाना नहीं, कलम में स्याही पिलाने का जमाना है. 20 हजार गांव में बिजली पहुंच गयी. बांकी बचे गांव में ढ़ाई साल में बिजली पहुंचा दी जायेगी. कुछ लोग अभी भी लालटेन लेकर चल रहे हैं. तो फिर चलाइये तीर और बुझा दीजिए लालटेन को. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामविलास जैसा पलटीमार राजनीतिज्ञ उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा. पाकिस्तान तक जाकर कह आये कि गोधरा कांड के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया और अब उन्हीं लोगों के साथ हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें