इन्दौर : निर्वाचन आयोग इन्दौर जिले के 21 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वैबकास्टिंग के जरिये सतत् निगरानी रखेगा. इसमें मतदान केंद्रों से कैमरा और इंटरनेट के जरिये सीधा प्रसारण होगा. अधिकृत सूत्रों ने आज यहां बताया कि इन्दौर जिले में 21 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वैबकास्टिंग कराई जायेगी.
इसमें इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के पांच मतदान केंद्र, इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के चार मतदान केंद्र तथा इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के 12 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सभी गतिविधियों का कैमरा और इंटरनेट के जरिये लगातार सीधा प्रसारण होगा और इस प्रसारण को इंटरनेट की सहायता से साइट पर कहीं भी देखा जा सकेगा. इसके लिये भोपाल की कम्पनी थर्ड आई विजन को ठेका दिया गया है.