देवघर : राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह देवघर-बौंसी मार्ग पर भलजोर से कुछ आगे घंटों जाम में फंसे रहे. इस दौरान वहां स्कॉट की कोई व्यवस्था नहीं थी. बेतरतीब लगे ट्रकों के कारण मंत्री का वाहन जाम में फंस गया.
Advertisement
घंटों जाम में फंसे नगर विकास मंत्री
देवघर : राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह देवघर-बौंसी मार्ग पर भलजोर से कुछ आगे घंटों जाम में फंसे रहे. इस दौरान वहां स्कॉट की कोई व्यवस्था नहीं थी. बेतरतीब लगे ट्रकों के कारण मंत्री का वाहन जाम में फंस गया. इस दौरान वहां पर गाड़ियों की लाइन लग गयी. इलाका सुनसान होने के […]
इस दौरान वहां पर गाड़ियों की लाइन लग गयी. इलाका सुनसान होने के कारण मंत्री की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो गया था.
घंटों जाम में…
जानकारी के अनुसार नगर विकास मंत्री देवघर में जिला योजना समिति की बैठक में भाग लने के लिए आये थे. बैठक में भाग लेने के बाद शाम साढ़े सात बजे वो बौंसी (बांका, बिहार) स्थिति श्री पार्वतीधाम में आयोजित रुद्राक्ष महाभिषेक यज्ञ में भाग लेने के लिए जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार देवघर पुलिस ने उन्हें जिला की सीमा तक स्कॉट किया, फिर दुमका जिला पुलिस ने उनको स्कॉट किया, पर गोड्डा में उन्हें कोई स्कॉट नहीं मिला. सूत्रों के अनुसार मंत्री के दौरे की सूचना गोड्डा एसपी को मंत्री के कार्यालय से दी गयी थी,
बावजूद इसके कोई व्यवस्था नहीं थी. काफी मुश्किल से जाम से मंत्री की गाड़ी निकल पायी और वह लगभग 10 बजे पाक में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. ज्ञात हो कि इस इलाके में ट्रक चालकों के कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती है. अक्सरहां जाम में फंसने के कारण किसी की गाड़ी छूटती है, तो मरीज की जान संकट में पड़ जाती है.
दुमका जिला के बाद स्कॉट की नहीं थी व्यवस्था
बेतरतीब ट्रक लगाने से लगा था जाम
नहीं थी पुलिस, परेशान थे लोग
मंत्री को जाना था बौंसी
रास्ते के सभी जिलों के एसपी को थी दौरे की सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement