22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: पुतले फूंकने से मोदी डरने वाला नहीं यह जान ले कांग्रेस, देखें कांगड़ा में पीएम के भाषण का पूरा वीडियो

शिमला: कांगड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चारो तरफ कमल ही कमल नजर आ रहा है. आने वाले कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी हिमाचल में दिखने वाली नहीं है. जनता के साथ अन्याय करने वालों को, जनता के हितों से खिलवाड़ […]

शिमला: कांगड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चारो तरफ कमल ही कमल नजर आ रहा है. आने वाले कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी हिमाचल में दिखने वाली नहीं है. जनता के साथ अन्याय करने वालों को, जनता के हितों से खिलवाड़ करने वालों को जनता भस्म कर देती है और ये हिमाचल के चुनाव में दिख रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब जनता देती है तो छप्पर फाड़ के देती है लेकिन जब वह अपना तीसरा आंख खोलती है तो सब भस्म हो जाता है. हिमाचल में कांग्रेस ने हार मान ली है, मैदान छोड़ दिया है.उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि कांग्रेस का अपने नेताओं से भरोसा उठ गया है और वह दूसरी पार्टियों में बागियों को देख रही है. मैं यहां आपसे बीजेपी को जिताने की बात कहने नहीं आया हूं. मैं यहां आपसे बीजेपी के लिए 3/4 बहुमत मांगने आया हूं.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल को बीमारियों से दूर करने के लिए कांग्रेस रूपी दीमक को हिमाचल की जड़ों से निकालकर फेंकना जरुरी है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सोचती है कि मोदी के पुतले फूंकने से मोदी डर जायेगा तो कांग्रेस गलतफहमी में है, मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें