मेरे चेहरे पर तीन तिल काले रंग के हैं. कृपया इन्हें खत्म करने का उपाय बताएं.
सन्नी, भागलपुर
आपको लेजर ट्रिटमेंट की सहायता लेने की आवश्यकता है. इसके साथ ही अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए नियमित सनस्क्रीन का उपयोग करें. एसपीएफ 30 सनस्क्रीन का उपयोग दिन में दो बार करें. लेजर ट्रिटमेंट के लिए किसी स्किन एक्सपर्ट से मिल कर पूरी जानकारी लें.
मेरी उम्र 54 साल है. मेरे चेहरे पर लंबे समय से दाग हैं. कृपया इसे दूर करने के उपाय बताएं.
निशांत अग्रवाल
आपको नियमित रूप से दिन में दो बार सनस्क्रीन क्रीम लगाने की जरूरत है.रात के समय लाइटनिंग क्रीम का उपयोग करें जिसमें विटामिन सी, कोजिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड का कॉम्बिनेशन होना चाहिए. इसके अलावा आप लेजर आदि का उपयोग भी कर सकते हैं.
मेरे पिताजी का नाम श्रद्धानंद खन्ना है. उनके एड़ी फटे हुए हैं. यह सालों भर फटा रहता है. उन्हें चलने में बहुत दिक्कत होती है. कोई उपाय बताएं.
नितेश खन्ना
आपके फटी एड़ियों के कई कारण हो सकते हैं. सोराइसिस भी इसका एक कारण है. पानी में अधिक रहने के कारण भी ऐसा हो सकता है. यूरिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और सेलिसिलिक एसिडवाले कॉम्बिनेशन क्रीम को दिन में दो बार प्रयोग करें. सोते समय मोजे पहनें. इससे पैर नहीं सूखते.
मेरी उम्र 21 वर्ष है. 2-3 घंटे की यात्र करने पर, मेरे दोनों पैरों में दाने निकल जाते हैं. लोकल डॉक्टर को दिखाने पर उन्होने एलर्जी बताया. मैने दवाई भी खायी, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. यह समस्या मुझें 2-3 महीने से है?
अरूण कुमार
आप त्वचा रोग विशेषज्ञ से जांच कराएं. यह एलर्जी हो सकती है. आपको दिन में 2-3 बार मॉश्चिराइजर का प्रयोग करना चाहिए. मुलायम सोलवाले जुतों का प्रयोग करें. चना दाल, बेसन, बैगन और जंक फूड खाने से बचें. हमेशा कॉटन के मोजे का प्रयोग करें.