सोनो : शौच के लिए गये एक वृद्ध पर अज्ञात अपराधी ने गला काट कर हत्या करने का प्रयास किया . यह घटना सोनो थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत रक्शा गांव के समीप मंगलवार की सुबह 4 बजे के आस-पास घटी. पीड़ित वृद्ध 65 वर्षीय सहदेव मंडल के पिता डुरो मंडल रक्शा गांव का रहने वाला है.
भागते जख्मी सहदेव की चीख सुन कर ग्रामीण दौड़े परन्तु तब तक हमलावार भाग गया. गंभीर रूप से घायल सहदेव को ग्रामीणों ने फौरन सोनो अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि सुबह 4 बजे के आस-पास सहदेव शौच के लिए गांव से आधा किलों मीटर दूर सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के समीप ओरैया बहियार की ओर गये थे. शौच के लिए बैठे वृद्ध के गले पर अचानक पीछे से किसी ने धारदार हथियार से हमला किया.
वृद्ध ने विरोध करते हुए गांव की ओर भागना शुरू किया. चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर भाग गया. राशन की दुकान चलाने वाले सहदेव को परिजन की मानें तो उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. कपड़ा से मुंह ढ़के हमलावर को सहदेव पहचान भी नहीं सका. ग्रामीणों को इस बात का आश्चर्य है कि आखिर वृद्ध की हत्या के प्रयास का कारण क्या हो सकता है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसआई विजय कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष कौशल कुमार भारती ने बताया की हमलावर स्थानीय लगता है. घटना को लेकर गांव में दहशत व आक्रोश है.