‘विजयपथ’ से हिंदी फ़िल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली संजीदा अभिनेत्री तब्बू का दो दशक से भी लम्बा फ़िल्मी करियर रहा है, लेकिन वो काम के पीछे भागने वाले कलाकारों में से नहीं हैं.
बीबीसी से रूबरू हुई तब्बू ने करियर के इस पड़ाव पर कहा, "मुझे काम करने का ही शौक नहीं है. मैं केवल अपने लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जहां पर मैं मौज मस्ती कर सकूं. मैं अपनी ज़िंदगी में सुखी हूं."
अजय देवगन ने नहीं होने दी मेरी शादी: तब्बू
‘गोलमाल’ में क्यों बदल जाती हैं अभिनेत्रियां?
दर्शकों को खुश नहीं रखा जा सकता
‘मक़बूल’, ‘फितूर’, ‘अस्तित्व’, ‘चांदनी बार’ और ‘हैदर’ जैसी फ़िल्मों में गंभीर भूमिका निभाने वाली तब्बू काफ़ी लम्बे समय से कॉमेडी फ़िल्म करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल-4’ का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी.
तब्बू ने साफ़ किया कि भले ही वो कॉमेडी फ़िल्म में अभिनय कर रही हो पर उनका किरदार गंभीर है.
तब्बू का मानना है कि जब वो गंभीर किरदार निभाती है तो दर्शक उन्हें पूछते हैं कि वो हास्य फ़िल्मों का हिस्सा क्यों नहीं बन रहीं, और जब हास्य फ़िल्मों में काम करती हूं तो गंभीर किरदार की उम्मीद रखते हैं.
तब्बू का मानना है कि दर्शकों को कभी भी खुश नहीं रखा जा सकता इसलिए वो सिर्फ़ अपने मन का सुन कर फ़िल्मों का चयन करती हैं.
हीरो को ही मिले ज़्यादा पैसा: तब्बू
साल में एक फ़िल्म कर रही
कम फ़िल्मों में काम करने के सवाल पर तब्बू आगे कहती हैं, "मेरी पीढ़ी की कितनी अभिनेत्रियां हैं जो फ़िल्में कर रही हैं? मैं साल में एक फ़िल्म तो कर ही रही हूं."
‘गोलमाल-4’ में तब्बू अपने ख़ास दोस्त अजय देवगन के साथ नज़र आएंगी. उन्होंने अजय देवगन और अपने रिश्ते को ख़ास बताया.
तब्बू के मुताबिक अजय देवगन और उन्होंने करियर के हर पड़ाव पर साथ काम किया है इसलिए उन्हें अजय देवगन के साथ काम करने में सहूलियत होती है.
‘लोग करते होंगे पर मेरी सोच इतनी छोटी नहीं’
बायोग्राफी नहीं लिखूंगी
तब्बू अपने फ़िल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के साथ की गई रोमांटिक फ़िल्म ‘चीनी कम’ को माइलस्टोन मानती हैं क्योंकि इस फ़िल्म के बाद ही ऐसी जोड़ियों बननी शुरू हुईं जिनमें उम्र का फासला अधिक था और जो जरा हटकर थीं.
अपने 20 साल के करियर में तब्बू ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं पर उन्होंने तय किया है कि वो कभी भी अपनी जीवनी नहीं लिखेंगी.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘गोलमाल 4’ में तब्बू के अलावा अजय देवगन, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर और कुणाल खेमू दिखेंगे. फ़िल्म 20 अक्तूबर को रिलीज़ होगी.
वो गाने जिस पर पानी की तरह बहाया गया पैसा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)