22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मी आज होंगे रवाना, करेंगे योगदान

पटना: पटना जिले में 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव संपन्न कराने के लिए मंगलवार को मतदान कर्मी रवाना होंगे. वे निर्धारित किये गये चुनाव ड्यूटी स्थल पर योगदान देंगे. मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर जाने के लिए गांधी मैदान से रिंग बस की व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान से पटना जिले के […]

पटना: पटना जिले में 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव संपन्न कराने के लिए मंगलवार को मतदान कर्मी रवाना होंगे. वे निर्धारित किये गये चुनाव ड्यूटी स्थल पर योगदान देंगे. मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर जाने के लिए गांधी मैदान से रिंग बस की व्यवस्था की गयी है.

गांधी मैदान से पटना जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए बस खुलेगी. सुबह 7 बजे विभिन्न रुटों के लिए बस प्रस्थान करेगी. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले विधान सभा क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान कर्मी वहां उतर जायेंगे. इसके बाद वहां से उनके बूथ पर जाने के लिए प्रखंड से व्यवस्था रहेगी. मंगलवार को उन्हें योगदान करना है. 16 अप्रैल को गश्ती दल दंडाधिकारियों को इवीएम वितरण केंद्र पर भेजा जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. एन.सरवण कुमार ने सभी मतदान कर्मियों व गश्ती दल दंडाधिकारियों को निर्धारित समय से पहले गांधी मैदान पहुंचने का निदेश दिया है.

विधानसभा क्षेत्रों में भेजी जा रही इवीएम : पटना जिले में 17 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के लिए इवीएम भेजने का काम शुरू हो गया है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम भेजी जा रही हैं. पटना जिले में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें पटना साहिब व पाटलिपुत्र में छह-छह विधानसभा क्षेत्र हैं. दो विधानसभा क्षेत्र बाढ़ व मोकामा मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं.

बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय से बाढ़ व मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम भेज दिया गया है. सोमवार को पालीगंज, मनेर, विक्रम के लिए इवीएम भेजा गया. इवीएम भेजने का क्रम जारी रहेगा. सभी इवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है.

पटना जिले में कुल बूथ 4082
पटना जिले में कुल बूथ 4082 हैं. पटना साहिब में कुल बूथ 1818 व पाटलिपुत्र में 1779 हैं. बाढ़ व मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथ 485 हैं.

पटना साहिब व पाटलिपुत्र में दो-दो इवीएम उपयोग
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में दो-दो इवीएम का उपयोग होगा. दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल बूथ 3697 हैं. सभी बूथों पर दो-दो इवीएम उपयोग होने से कुल 7394 इवीएम लगायी जायेंगी. पटना साहिब में नयी तकनीक से वोटिंग प्रणाली होने से 1818 वीवीपैट लगेगा. इसमें वोटर वोट देने पर प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिह्न् देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें