21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत कामकाजी गर्भवती महिला के प्रति दयालु नहीं: कल्कि केकलां

‘देव डी’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली कल्कि केकलां अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय बेझिझक रखती आई हैं. हालांकि उनका मानना है की देश को बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी अभिनेताओं पर नहीं है. बीबीसी से रूबरू हुई कल्कि ने अभिनेताओं की सामाजिक ज़िम्मेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम कलाकार है […]

‘देव डी’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली कल्कि केकलां अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय बेझिझक रखती आई हैं. हालांकि उनका मानना है की देश को बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी अभिनेताओं पर नहीं है.

बीबीसी से रूबरू हुई कल्कि ने अभिनेताओं की सामाजिक ज़िम्मेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम कलाकार है कोई राजनीतिक विशेषज्ञ नहीं. समाज में हो रही सभी घटनाओं की जानकारी हमें हो यह ज़रूरी नहीं, जब तक कि हम उस विषय पर फ़िल्म ना बना रहे हों. अभिनय करना हमारी ज़िम्मेदारी है और बाकी सभी चीज़ों की और देश की ज़िम्मेदारी हम पर नहीं है."

नाम कल्कि केकलां हैं, कोचलिन नहीं…

मैं प्रेशर नहीं लेती: कल्कि

राष्ट्रीय पुरस्कार से काम नहीं मिलने लगता

अपने 8 साल के फ़िल्मी करियर में कल्कि केकलां ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘शंघाई जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रही हैं.

2014 में आई फ़िल्म ‘मार्ग्ररिटा विथ अ स्ट्रॉ’ फ़िल्म के लिए कल्कि को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला लेकिन कल्कि का मानना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार से ख़ुशी मिलती है काम नहीं मिलता.

वो कहती हैं, "लोगों को लगता है राष्ट्रीय पुरस्कार के बाद हमें बहुत काम मिलने लगता है, पर ऐसा नहीं होता. राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे लिए बहुत ख़ास है. बतौर अभिनेता मैं इससे बहुत खुश हूँ, पर काम मिलना भी बड़ा ईनाम है. अवॉर्ड तो बोनस की तरह होते हैं."

लंबी पारी खेलने आई हूं: कल्कि

"रिबन" में कामकाजी महिला का किरदार

अपरंपरागत अभिनेत्रियों की श्रेणी में गिनी जाने वाली कल्कि अपनी आने वाली फ़िल्म "रिबन" में एक ऐसी शादीशुदा कामकाजी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो गर्भवती होने के कारण अपने कार्यस्थल में मुश्किलों का सामना करती हैं.

कल्कि का मानना है की भारत कामकाजी गर्भवती महिला के प्रति दयालु नहीं है. कॉर्पोरेट जगत में काम कर रही गर्भवती महिलाओं को मैटरनिटी लीव तो मिल जाती है पर दोबारा ऑफ़िस लौटने के बाद उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस कारण वो अक्सर प्रेरणाहीन महसूस करती हैं.

कल्कि का ‘अजीब’ किरदार

राखी शांडिल्य द्वारा निर्देशित "रिबन" में कल्कि केकलां के साथ सुमित व्यास भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 3 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें