आंखों की घनी पलकों के लिए नकली आई-लैश तो कई बार लगाया होगा, पर क्या आपने कभी नोज़-लैश ट्राई करने का सोचा है? नहीं ना.
बल्कि आप में से कई तो नाक के बालों से छुटकारा पाने के लिए चिमटी और ट्रिमर का इस्तेमाल करते होंगे.
लेकिन कैसा हो अगर ‘नाक के बाल’ फैशन बन जाए? शायद हम इसी दिशा में बढ़ रहे हैं.
इसकी शुरुआत Gret_Chen_Chen नाम की एक इंस्टाग्राम यूज़र के पोस्ट से हुई.
चेन ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी नाक से बाहर आते हुए नकली आई-लैश लगा रखे थे. उन्होंने इसे ‘नोज़ हेयर एक्सटेंशन’ का नाम दिया.
इंटरनेट पर…
चेन ने ये सब मज़ाक में किया था. लेकिन उनकी पोस्ट ने इंटरनेट पर कई लोगों का ध्यान खींचा.
कई लोगों ने भी अपनी ऐसी ही फोटो शेयर की. एक ने लिप लैशेस भी आज़माए.
हालांकि एक ब्यूटी ब्लॉगर कहती हैं कि नाक में आई-लैश एक्सटेंशन लगाने पर ऐसा लगता है कि आपके चहरे से मकड़ियां और कॉक्रोच निकल रहे हैं.
बेशक, ‘नोज़ हेयर एक्सटेंशन’ हैलोवीन के लिए एक अच्छा और आसान लुक हो सकता है.
नोज़ हेयर एक्सटेंशन
इस ब्लॉगर का कहना है, "हम इस ट्रेंड को बिलकुल भी बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. ना ही हम आपको इसे आज़माने की सलाह दे रहे हैं. हमें नहीं पता कि आईलैश या नोज़लैश के चिपकनेवाले पदार्थ में क्या होता है? ना ही हमें पता है कि आईलैश, नाक में या इसके आसपास लगाना कितना सुरक्षित है?"
देखने में सिर्फ ये आया है कि महिलाएं नोज़ हेयर एक्सटेंशन ट्राई कर रही हैं.
अगर ये ब्यूटी ट्रेंड चल जाता है तो नाक में घने बालों वाले मर्दों को भी फायदा होगा.
क्या पता, अगला ट्रेंड कान के बालों का हो!
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)