रांची : झारखंड में गुरुवार को दूसरे चरण में रांची समेत छह लोकसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गया. दोपहर में तीन बजे तक लगभग 55.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है और छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोडकर भारी सुरक्षा के बीच आम तौर पर मतदान शांति पूर्वक जारी है जिसके माध्यम से कुल 106 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला राज्य के 8518979 मतदाता करेंगे.
रांची के थड़पखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स स्कूल में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हुई. वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी बंधु तिर्की संत अलोइस स्कूल के परिसर के आसपास लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते नजर आये.
तस्वीर देखने के लिए यंहा क्लिक करें
रांची के हिंदपीढ़ी स्थित बूथ संख्या 159 पर कब्जे की खबर है. हमारे संवाददाता ने जानकारी दी है कि यहां के बूथ संख्या 154 से 159 पर एक भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं है. रांची में सुबह 11 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भाई नरेंद्र सिंह धौनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सुबह 9 बजे तक जमशेदपुर में सबसे अधिक 22 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं सिमडेगा में 16, सरायकेला-खरसावां में 19.10, कोलेबिरा में 18 फीसदी मतदान हुई है.राज्य की छह लोकसभा सीटों (रांची, खूंटी, हजारीबाग, जमशेदपुर, सिंहभूम और गिरिडीह) के लिए मतदान जारी है.
रांची में सुबह नौ बजे तक लगभग 13 प्रतिशत मतदान हुआ. वहींं बरियातु के मदरसा बूथ से बोगस वोटिंग की शिकायत मिली है, वहीं रांची के इरगु टोली के बूथ संख्या 124 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है. धुर्वा क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित राजेंद्र भवन में गंदगी का अंबार है और मतदान कर्मी जमीन पर बैठकर मतदान करा रहे हैं.इसके साथ ही मतदाता इस बात की शिकायत भी कर रहे हैं कि वोटरलिस्ट में गड़बड़ी है, जिसके कारण उन्हें मतदान करने में परेशानी आ रही है.
इस चुनाव में राज्य के 85, 25,179 मतदाता 106 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य के दूसरे चरण के मतदान में जिन छह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं , उसमें से तीन भाजपा और एक-एक जेवीएम, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के कब्जे में है. मतदान को लेकर काफी जागरुकता दिखायी दे रही है.
मतदाता लंबी- लंबी कतारों में अपनी पारी का इंतजरा कर रहे है. कड़ी सुरक्षा के लिए हो रहे मतदान में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने जैसा उत्साह दिखाया था, उससे दूसरे चरण के चुनाव में भारी मतदान की उम्मीद की जा रही है.
कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड में लोकसभा की छह सीटों रांची, खूंटी, हजारीबाग, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम के लिए गुरुवार को सुबह सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. ये छह लोकसभा सीट 11 जिलों में पड़ती हैं. राज्य में दूसरे चरण के तहत होनेवाले मतदान को लेकर विशेष चौकसी बरती गयी है. मतदानकर्मियों को बूथों तक भेज दिया गया है.
* धूर्वा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच हाथापाई, एक शख्स घायल
रांची स्थित धूर्वा में चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये. दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जम के हांथापाई हुई. हाथापाई में भोला नाम का एक शख्स घायल हो गया. घायल शख्स के सिर पर बेल्ट से हमला किया गया था.
600 मॉडल बूथ : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया : इस बार 600 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. रांची जिले में 90 बूथ मॉडल घोषित किये गये हैं. यहां मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था होगी. उन्हें शरबत भी पिलाया जायेगा. खूंटी में 30 व रामगढ़ में 40 बूथ मॉडल होंगे.
पुलिस अलर्ट : डीजीपी
नक्सल प्रभावित इलाकों में फोर्स अधिक अलर्ट है. खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, गिरिडीह व हजारीबाग-बोकारो सीमा क्षेत्र पर नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन व झारखंड जगुआर के जवान जंगलों में घुसे हुए हैं.
राजीव कुमार, डीजीपी
कांग्रेस ने चार, भाकपा ने दो, माकपा ने एक, आजसू पार्टी ने चार और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बसपा उम्मीदवार दुर्गा उरांव ने कांग्रेस के समर्थन में मैदान से हटने का फैसला किया है. भाजपा ने सत्ता में आने पर झारखंड को विशेष दर्जा दिलाने का वादा किया है. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तरह ही विकास कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है.
मतदान कराने की तैयारी पूरी
रांचीः रांची लोकसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक पंक्ति में जितने भी मतदाता खड़े रहेंगे उन्हें मतदान का अधिकार होगा. उन्हें टोकन नंबर दिये जायेंगे. टोकन लेने वाले सभी मतदाता जब तक मतदान नहीं कर लेते तब तक मतदान जारी रहेगा.मतदान से संबंधित सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चुनाव कार्य में 9471 मतदान कर्मी लगाये गये हैं. इनमें 771 महिलाएं व 8694 पुरुष मतदान कर्मी हैं.
रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल 1981 बूथ हैं. इनमें 1975 सामान्य व छह एग्जिलरी बूथ हैं. मतदान पर नजर रखने के लिए 269 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. 157 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की सुविधा दी गयी है. 90 केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा होगी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 181 से अधिक सुविधा संपन्न बूथ(मॉडल बूथ) बनाये गये हैं. बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त विनय कुमार चौबे व एसएसपी प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 15000 मतदान कर्मी व सुरक्षाकर्मियों को बूथ व क्लस्टरों के लिए रवाना कर दिया गया है. जिसमें 700 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से निर्भय और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये
मतदान केंद्र समेत पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अति संवेदनशील, संवेदनशील समेत सभी मतदान केंद्रों पर किसी न किसी रूप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशनल फोर्स को लगाया गया है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध हैं. सीआरपीएफ की 20 कंपनियों को लगाया गया है. 96 चेकनाका भी बनाये गये हैं. जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. लगातार गश्त होगी. किसी भी सूचना पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा. पुलिस प्रशासन ने लगातार अभियान चलाकर 14 हथियार बरामद किये गये हैं. इसमें पुलिस से लूटी हुई रायफल भी है. 57 गोली, डेटोनेटर, ग्रेनेड, केन बम, प्रेशर कुकर बम बरामद किये गये हैं. पहली बार 1000 लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया है. 2296 के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. 1500 वारंट का तामिला कराया गया है. विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान लगभग 14 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.
भाजपा : दूसरे चरण की सभी छह सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है. कांग्रेस ने जनता का भरोसा खो दिया है. क्षेत्रीय दल से कोई मुकाबला नहीं है. ऐसे में केवल भाजपा ही अपने दमदार नेतृत्व के दमखम पर मैदान में टिकी हुई है. डॉ रवींद्र कुमार राय, प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस : कांग्रेस के पास नीति है. कार्यक्रम है और नीयत है. भाजपा के पास केवल जज्बात की राजनीति है. मोदी नफरत की यूनिवर्सिटी चला रहे हैं. ऐसे में जनता हमें वोट देगी. यूपीए उम्मीदवारों की स्थिति काफी अच्छी है.
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष
आजसू : हमारे कई प्रत्याशी संसद पहुंचेंगे. पार्टी प्रत्याशियों को जनता ने चुन लेने का मन बना लिया है. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह है. हमने राज्य के एजेंडे को आगे बढ़ाया है. विशेष राज्य का हक चुनावी मुद्दा बन गया है. देवशरण भगत, प्रवक्ता
झामुमो : दूसरे चरण के चुनाव में पार्टी के दो उम्मीदवार मैदान में हैं. इन दोनों सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. चार अन्य पर लड़ रही कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है. छह सीटों पर भाजपा कहीं संघर्ष में नहीं है.
सुप्रीयो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव
झाविमो : राज्य भर में झाविमो की लहर है. दूसरे चरण की छह सीटों पर हमारे प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हम हर जगह विरोधियों को शिकस्त देने की स्थिति में हैं. पिछले कई वर्षो के संघर्ष से पार्टी की पहचान जनता के बीचबनी है.
प्रदीप यादव
तृणमूल : देश में सांप्रदायिक एजेंडा नहीं चलेगा. सांप्रदायिक ताकतों से तृणमूल ही मुकाबला कर सकती है. बंगाल में ममता बनर्जी ऐसी ताकतों से मुकाबला कर रही है. झारखंड में भी पार्टी हर जगह भाजपा से मुकाबला कर रही है. हम भाजपा को शिकस्त देंगे. बंधु तिर्की
माकपा : प्रत्याशियों को मिल रहे समर्थन से वामदल उत्साहित हैं. जहां-जहां हमलोगों ने लड़ाई लड़ी है, वहां भरपूर समर्थन मिल रहा है. हजारीबाग में वाम समर्थक उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता सहित अन्य उम्मीदवारों को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. गोपीकांत बख्शी, राज्य सचिव
दूसरा चरण
कुल मतदाता 85,24,320
कुल प्रत्याशी 106
सबसे अधिक प्रत्याशी रांची (28)
सबसे कम प्रत्याशी सिंहभूम (12)
कुल महिला प्रत्याशी 07
सामान्य पर्यवेक्षक 06
खर्च संबंधी पर्यवेक्षक 14
पुलिस पर्यवेक्षक 03
जागरूकता पर्यवेक्षक 02
चुनावकर्मी 50, 680
बूथ 10, 136
सहायक बूथ 41
कुल इवीएम 15, 829
कंट्रोल यूनिट 10, 177
बिहार में दूसरे चरण का मतदान आज
पटना : बिहार में छह चरणीय लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत आज सात सीटों के लिए मतदान होगा. राज्य में जिन सात सीटों के लिए मतदान होगा जिनमें से कई सीटें माओवाद प्रभावित इलाकों में आती हैं जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
राज्य में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, आरा और बक्सर लोकसभा सीटों के लिए 117 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. मतदान के लिए 11,846 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इस दौरान अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व गृह सचिव आर के सिंह, लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती, रामकृपाल यादव और रंजन यादव समेत कई अहम नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.
चुनावों में बिहार की महत्ता के मद्देनजर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी में 10 अप्रैल को जहानाबाद, आरा और पाटलिपुत्र के बिक्रम में रैलियों को संबोधित किया है. इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 14 अप्रैल को बांका और कटिहार में रैलियों को संबोधित किया था. पटना साहिब से फिर से चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे शत्रुघ्न सिन्हा ने कई रैलियों को संबोधित किया है जबकि उनके उनके प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता कुणाल सिंह भी जीत के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं.
मुख्य सचिव ए के सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में 42,600 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. पहले चरण के चुनाव की तरह कल के चुनाव के लिए भी दो हेलीकॉप्टरों को सेवा में तैनात किया गया है. सिन्हा ने बताया कि 17 अप्रैल को मतदान के दौरान केंद्रीय बल की 152 कंपनियां और बिहार सैन्य पुलिस की 74 कंपनियां तैनात की जायेंगी. निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार माओवाद प्रभावित सात विधानसभा सीटों में मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा जबकि शेष इलाकों में शाम छह बजे तक मतदान हो सकेगा.जिन सात विधानसभा सीटों में दो घंटे पहले ही मतदान बंद हो जायेगा, वे नक्सल प्रभावित मुंगेर, लखीसराय, जहानाबाद और पाटलिपुत्र में हैं.
* 42,600सुरक्षा बल :मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने दावा किया कि पहले चरण के मुकाबले सरकार ने दूसरे चरण के लिए अधिक कारगर इंतजाम किये हैं. इस बार जल, थल व वायु तीनों ही स्तरों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कमजोर वर्ग के मतदाताओं का उन्होंने आह्वान किया कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर जाएं और अपनी पसंद के उम्मीदवारों को वोट दें. दूसरे चरण के मतदान को निष्पक्ष व भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए सातों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 42 हजार, छह सौ सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गयी है.