27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने भारत को दी गीदड़ भभकी, बोले- हमला करने पर होगा काफी नुकसान

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सेना प्रमुख प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत को एक बार फिर गीदड़ भभकी देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि उनकी सेना किसी भी तरह के हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि हमले की स्थिति में दुश्मन को असहनीय नुकसान […]

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सेना प्रमुख प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत को एक बार फिर गीदड़ भभकी देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि उनकी सेना किसी भी तरह के हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि हमले की स्थिति में दुश्मन को असहनीय नुकसान उठाना पड़ेगा. देश के पश्चिमोत्तर में रिसालपुर स्थित असगर खान अकादमी में पाकिस्तान वायु सेना के कैडेटों की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे जनरल बाजवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक शांति प्रिय देश है और शांति को बढ़ावा देना चाहता है.

इसे भी पढ़ेंः जनरल रावत के बयान से चिढा पाकिस्तान, बाजवा ने दी भारत को धमकी

बाजवा ने कहा शांति के लिए हम दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध हैं और अपनी कार्रवाइयों की गलत व्याख्या नहीं होने देंगे. हमारी सेना किसी भी तरह के आंतरिक या बाहरी खतरे से या हमले से निपटने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी शत्रु हमला करता है, तो चाहे वह कितनी भी अधिक संख्या में क्यों न हो, उसे असहनीय नुकसान उठाना होगा.

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए जितनी कुर्बानियां दी हैं, उतनी किसी भी देश ने नहीं दी है. उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान के प्रयासों और बलिदानों को समझने में नाकाम रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें