23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी की कोयला खान परियोजना के खिलाफ आस्ट्रेलिया में कई स्थानों पर प्रदर्शन

मेलबर्न : भारत की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी की आस्ट्रेलिया में 16.5 अरब डॉलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना के खिलाफ कल आस्ट्रेलिया के विभिन्न इलाकों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. पर्यावरण और वित्तपोषण के मुद्दों की वजह से परियोजना में पहले ही कई साल का विलंब हो चुका है. मीडिया रपटों […]

मेलबर्न : भारत की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी की आस्ट्रेलिया में 16.5 अरब डॉलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना के खिलाफ कल आस्ट्रेलिया के विभिन्न इलाकों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. पर्यावरण और वित्तपोषण के मुद्दों की वजह से परियोजना में पहले ही कई साल का विलंब हो चुका है. मीडिया रपटों में कहा गया है कि अडाणी की इस परियोजना के खिलाफ सिडनी, ब्रिसबेन, मेलबर्न, उत्तरी क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट और पोर्ट डगलस में हजारों लोग सडकों पर उतर आए और उन्होंने रैलियां निकालीं. एबीसी न्यूज के अनुसार सिडनी में साइमन फॉस्टरिंग ने कहा, यदि यह खान परियोजना आगे बढती है, तो यह हमें खराब भविष्य की ओर ले जाएगी और आस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो इससे कहीं ज्यादा स्मार्ट है. सिडनी में प्रदर्शन में करीब 2,000 लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने स्टॉप अडाणी अभियान चलाया.

सिडनी के स्टॉप अडाणी आंदोलनकारी इसाक एस्टिल ने कहा कि इस खान का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. जब हमारा पर्यावरण ढांचा भुरभुरा के गिर रहा है, उस दौर में यह दक्षिणी गोलार्द्ध की सबसे बडी कोयला खान है. इसी वजह से दुनिया भर और आस्ट्रेलिया में लोग इसके खिलाफ आगे आ रहे हैं. हजारों लोग मांग कर रहे हैं कि अडाणी को नहीं आने दिया जाए. खबरों में कहा गया है कि मेलबर्न में भी करीब 2,000 लोग इस परियोजना के खिलाफ सडकों पर उतर आए. इन लोगों के हाथों में तख्तियों पर कोयला=कार्बन डाई ऑक्साइड (कोल=सीओ2) और प्रोटेक्ट अवर फ्यूचर लिखा हुआ था. आस्ट्रेलिया के कंजर्वेशन फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी केली ओ शानस्सी ने उम्मीद जताई कि इससे सभी को यह मजबूत संदेश गया होगा कि करदाता नहीं चाहते हैं कि उनके पैसे से परियोजना को सब्सिडी दी जाए.
उन्होंने कहा कि इससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा. इसी वजह से मेलबर्न, सिडनी, कैनबरा, एडिलेड और केयर्सं में लोग चाहते हैं कि इस परियोजना को रोक दिया जाए. पर्थ के कोटेस्लोई बीच पर 200-300 और होबार्ट में 250 लोगों ने परियोजना के खिलाफ रैली निकाली. इस बीच, अडाणी आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयकुमार जनकराज ने कहा कि कंपनी आस्ट्रेलिया में रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्रीय लोगों से इसे व्यापक समर्थन मिल रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें