27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heart Breaking News : नर्सरी स्कूल के सनकी सिक्योरिटी गार्ड ने एक शिक्षक समेत चार बच्चों को किया आग के हवाले

रियो डी जेनेरियोः स्कूलों में असुरक्षा का खतरा न केवल भारत में बढ़ रहा है, बल्कि सनकी अपराधियों आैर स्कूल कर्मचारियों के दिल दहला देने वाली वारदातें दुनिया के अन्य देशों के स्कूल में भी घट रही हैं. ब्राजील के एक नर्सरी स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने चार बच्चों और उनके शिक्षक पर एल्कोहल छिड़क […]

रियो डी जेनेरियोः स्कूलों में असुरक्षा का खतरा न केवल भारत में बढ़ रहा है, बल्कि सनकी अपराधियों आैर स्कूल कर्मचारियों के दिल दहला देने वाली वारदातें दुनिया के अन्य देशों के स्कूल में भी घट रही हैं. ब्राजील के एक नर्सरी स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने चार बच्चों और उनके शिक्षक पर एल्कोहल छिड़क कर आग लगा दी. ब्राजील को दहला देने वाली इस घटना में शिक्षक समेत चारों बच्चों की मौत हो गयी. धधकती आग में दर्जनों लोग घायल हो गये, जबकि मानसिक रूप से बीमार बताये जा रहे गार्ड की भी आग में झुलसने के कारण मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः कैंब्रिज स्कूल में अपराधियों ने एके-47 से की फायरिंग

लोगों का दिल दहला देने वाली यह घटना बेलो होरिजोंटो शहर से 600 किलोमीटर दूर स्थित जानोबा के एक घर में हुई, जहां से नर्सरी स्कूल का संचालन किया जाता था. इस त्रासदी के बाद जानोबा के मेयर ने सात दिनों का शोक घोषित किया है. मिनास गेराइस राज्य के अभियोजक ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की सुबह चार बच्चों और एक शिक्षक की जलने से मौत हो गयी, जब नर्सरी स्कूल के एक गार्ड ने पीड़ितों समेत अपने शरीर पर एल्कोहल छिड़क कर आग लगा दी.

स्थानीय अस्पताल के निदेशक ब्रूनो एतेद संतोस ने बताया कि करीब 50 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. हमले के वक्त स्कूल में करीब 80 बच्चे मौजूद थे. घबराये हुए अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे, जो जलकर खाक हो चुका था. जी वन न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, मृत बच्चों की उम्र चार साल थी.

पुलिस इस हमले के पीछे संदिग्ध के मकसद को जानने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन पुलिस अधीक्षक रेनाटो न्यून्स ने होजे एम डिया समाचारपत्र की वेबसाइट को बताया कि उस गार्ड को वर्ष 2014 से मानसिक समस्याएं थीं. खबर के मुताबिक, उसके घर पर एल्कोहल की कई बोतलें मिलीं. गार्ड आठ साल से इस नर्सरी स्कूल में काम कर रहा था, जहां वह बच्चों के साथ सीधे संपर्क में नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें