सिमडेगा : सदर अस्पताल के सभागार में एमसीएचआइपी संस्था के तत्वावधान में चिकित्सकों व नर्सो के लिए स्वास्थ्य तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत की गयी. कार्यशाला में संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी देबोपार्ना घोष रांची, प्रिंसी फर्नाडो दिल्ली, अपर्णा कुंडू कोलकाता एवं झारखंड प्रभारी डॉ सुरंजन उपस्थित थे.
कार्यशाला के प्रथम दिन उपस्थित चिकित्सकों व नर्सो को स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. नवजात शिशु के रोग के अलावा विभिन्न प्रकार की बीमारियां एवं उसके इलाज के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों से लिखित परीक्षा भी ली गयी तथा उसके आधार पर ही अन्य जानकारियां दी गयी. कार्यशाला का समापन 31 मई को किया जायेगा.