19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 वर्ष के ‘सनकी’ ने अंधाधुंध फायरिंग कर ले ली 58 की जान, हाल ही में कबूला था इस्लाम

लास वेगास : अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक गोलीबारी से दुनिया भर में मनोरंजन की राजधानी के नाम से मशहूर लास वेगास सोमवार की सुबह दहल उठा. 64 साल के बुजुर्ग ने मैंडले बे होटल व कसीनो के समीप चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर 58 लोगों की जान ले ली. 515 […]

लास वेगास : अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक गोलीबारी से दुनिया भर में मनोरंजन की राजधानी के नाम से मशहूर लास वेगास सोमवार की सुबह दहल उठा. 64 साल के बुजुर्ग ने मैंडले बे होटल व कसीनो के समीप चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर 58 लोगों की जान ले ली. 515 लोग जख्मी भी हुए. आतंकी संगठन आइएस ने इसकी जिम्मेदारी ली है. हालांकि, अमेरिकी एजेंसी एफबीआइ ने कहा है कि इस घटना का आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है. हमलावर की पहचान स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है. घटना के बाद वह अपने होटल के कमरे में मृत मिला. उसके कमरे से दस राइफलें मिली हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोलीबारी को राक्षसी कृत्य बताते हुए कहा कि दुख व दहशत की इस घड़ी में अमेरिका हमेशा की तरह पूरी तरह एकजुट है. शोक में अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया है. वह बुधवार को मौका-ए-वारदात का दौरा करेंगे. वहीं पोप फ्रांसिस ने कहा कि निर्मम त्रासदी से वह बेहद दुखी हैं. जबकि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इसे भयावह हमला करार दिया.

#LasVegas : अमेरिकी इतिहास का सबसे घातक आतंकी हमला, 58 की मौत, 515 घायल, IS ने ली जिम्मेवारी

भारतीय सुरक्षित
हमले में किसी भारतीय नागरिक के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं.

10 मिनट तक नॉनस्टॉप गोलीबारी
मैंडले बे होटल की 32 वें फ्लोर से स्टीफन ने ऑटोमैटिक राइफल से फेस्टिवल में मौजूद लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी. पहले लोगों को लगा कि आतिशबाजी हो रही है. जैसे ही एक सिक्युरिटी गार्ड मारा गया, लोगों को हमले का एहसास हुआ. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी. जिस वक्त गोलियां बरसायी उस वक्त सिंगर जेसन एल्डीन अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. लोकगायक जैक ओवन स्टेज पर एल्डीन के साथ थे. ओवन ने बताया कि गोलीबारी कम से कम 10 मिनट तक लगातार नॉनस्टॉप चलती रही.

हाल ही में कबूला था इस्लाम

आइएस का दावा है कि हमलावर स्टीफन ने हाल ही में इस्लाम कबूल किया था. इसके अलावा पता चला है कि स्टीफन जुआ खेलने का शौकीन था, कई बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में पकड़ा भी गया था. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था. वह लास वेगास से करीब 130 किलोमीटर दूर एक शहर में रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें