22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के रेस्तरां में गाय की खाल लटकाने पर विवाद

ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां की छत पर गाय की खाल टांगे जाने से विवाद हो गया है. एडिलेड के एटिका रेस्टोरेंट में दूध देने वाली गाय की खाल को पिछली टांगों से पकड़कर डाइनिंग टेबलों के ठीक ऊपर बांधा गया है. इसे लेकर सोशल मीडिया में काफ़ी नाराजगी देखी जा रही है. कई लोगों ने […]

ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां की छत पर गाय की खाल टांगे जाने से विवाद हो गया है.

एडिलेड के एटिका रेस्टोरेंट में दूध देने वाली गाय की खाल को पिछली टांगों से पकड़कर डाइनिंग टेबलों के ठीक ऊपर बांधा गया है.

इसे लेकर सोशल मीडिया में काफ़ी नाराजगी देखी जा रही है. कई लोगों ने इसे ‘अशालीन’ और ‘घिनौना’ बताया है.

हालांकि ऐसा करने वाले पित्ज़ा रेस्तरां के मालिकों का कहना है कि उनका मक़सद लोगों को मीट और डेयरी उद्योग की सच्चाई से वाकिफ़ कराना है.

फ़ेडेरिको और मेलिसा ने एक बयान में कहा,”इस गाय को प्यार से स्वित्जी कहकर पुकारा जाता था. हमने जानबूझकर इसकी खाल टांगी है. यह सजावट के लिए नहीं है.”

यह रेस्तरां हाल में ही खुला है. इसे ‘बूचड़खाने’ की तरह डिजाइन किया गया है और इसकी दीवारें शीशे की बनी हैं.

रेस्तरां के मालिकों ने बताया कि आठ साल की इस गाय का मांस पूरी तरह खा लिया गया था. इसके बाद उसकी खाल छत से लटकाई गई.

‘भगवान गणेश’ को मांस खाते दिखाने वाले विज्ञापन पर बवाल

उन्होंने बताया कि इसे खुले हुए तीन महीने ही हुए हैं लेकिन उन्हें लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रियां भी मिल रही हैं. रेस्तरां ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है.

पोस्ट में कहा गया है,”नैतिकता आख़िर क्या है? दूसरों के उन उसूलों को ग़लत ठहराना बहुत आसान है जो आपके उसूलों से मेल नहीं खाते. हम लोगों से यह नहीं कहना चाहते कि वो मीट खाएं या न खाएं. हम बस चाहते हैं कि वो सच्चाई से वाकिफ़ रहें.’

दूसरी ओर, करीब साढ़े चार हज़ार लोगों ने रेस्तरां के ख़िलाफ़ ऑनलाइन याचिका दायर की है. उन्होंने छत से टंगी गाय की खाल हटाने की मांग की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें