पढ़ाई के लिए गूगल का प्रयोग आम बात है. अब हम किसी विषय की जानकारी के लिए किताब में ढ़ूंढ़ने से पहले गूगल पर सर्च करना पसंद करते हैं. गूगल का मतलब भी इंटरनेट की सहायता से ढ़ूंढ़ना होता है. आज मैं तुम्हें गूगल प्ले पर मौजूद कुछ एप्लिकेशन के बारे में बताता हूं, जो पढ़ाई में तुम्हारी मदद करेंगी.
आइक्यू टेस्ट प्रीपरेशन
इस यूनिक एप्लिकेशन में सैकड़ों प्रश्न बड़ी सावधानी से जोड़े गये हैं. इन प्रश्नों को नौ भागों में बांटा गया है. कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स भी बताये गये हैं. इसमें अपने आइक्यू लेवल को टेस्ट करने के लिए पांच, दस और बीस मिनट के टेस्ट दिये गये हैं. इसमें नंबर पैटर्न, मेंटल एरिथमेटिक, लॉजिक रीजनिंग, वर्बल एप्टिट्यूड, रिलेशन प्रॉब्लम्स, एज प्रॉब्लम्स, स्पीड-टाइम-डिस्टेंस आदि से जुड़े प्रश्न उपलब्ध हैं. यह स्कूल के बच्चों से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है.
प्रकृति से जोड़ता एनिमल किड्स
यह एप्लिकेशन छोटे बच्चों को जानवरों और उनके बच्चों के बारे में तसवीर के माध्यम से बताता है. इसमें 30 से भी ज्यादा जानवरों की तसवीर जंगलों खेतों और समुद्र जैसे प्राकृतिक वातावरण में उपलब्ध है. साथ ही यह उनके बारे में रोचक जानकारियां भी उपलब्ध कराती है. ये एप्लिकेशन गूगल प्ले पर मुफ्त में उपलब्ध है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करते हैं.
पिक्स आर्ट फॉर किड्स
यह बच्चों के लिए ड्रॉइंग और कलरिंग सीखने के लिए बेस्ट एप्लिकेशन है. इस एप को तीन भागों- ड्रॉइंग, कलरिंग और लर्निग में बांटा गया है. ड्रॉइंग ऑप्शन में खाली कैनवस पर बच्चों को अपनी कल्पना को उभारने का मौका मिलता है. कलरिंग में प्यारे-प्यारे कार्टून्स को रंगने का मौका दिया जाता है. लर्निग ऑप्शन में ड्रॉइंग सीखने के लिए छोटे-छोटे आकृतियों को जोड़ कर ड्रॉइंग सीख सकते हैं.