28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची सीट पर गली-गली घूम रहे पंचायत प्रतिनिधि, मांग रहे वोट

रांची: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी वोट के जुगाड़ में हर चौखट खटखटा रहे हैं. गांव-देहात में अपना वोट बैंक पुख्ता करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों पर भी डोरा डाला जा रहा है. प्रत्याशी जिला परिषद के सदस्य, अध्यक्ष, मुखिया, प्रमुख को अपने-अपने खेमा में लाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि भी […]

रांची: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी वोट के जुगाड़ में हर चौखट खटखटा रहे हैं. गांव-देहात में अपना वोट बैंक पुख्ता करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों पर भी डोरा डाला जा रहा है. प्रत्याशी जिला परिषद के सदस्य, अध्यक्ष, मुखिया, प्रमुख को अपने-अपने खेमा में लाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि भी वोट दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं. कहीं परदे के पीछे, तो कहीं खुल कर प्रत्याशियों का समर्थन दिया जा रहा है. सभी चुनावी मौसम में बेताब हैं. सभी अपने पक्ष के प्रत्याशी के लिए रात-दिन पसीना बहा रहे हैं और गली-गली घूम रहे हैं.

आजसू के समर्थन में प्रचार
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को जिला परिषद उपाध्यक्ष चित्तरंजन महतो, आदिल अजीम, सुनील उरांव, पार्वती देवी, दिनेश महली, मजीद अंसारी, सीतामुनी मिंज, फूलजेंसिया तिर्की और शशिकला देवी समर्थन दे रही हैं. सभी सिल्ली के विकास की बात कर वोट मांग रहे हैं. साथ ही राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए सुदेश को वोट देने की अपील की जा रही है.

सुबोधकांत के समर्थन में भी उतरे
कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के समर्थन में जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, जिप सदस्य मसूद आलम, शिशिर लकड़ा, ऐनूल हक अंसारी आदि प्रचार अभियान चला रहे हैं. वर्तमान सांसद के पिछले 10 सालों के कार्यकाल को जनता के समक्ष रखा जा रहा है. राजधानी के अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है.

आरती व वीणा भाजपा के पक्ष में: भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी के समर्थन में जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर व वीणा देवी प्रचार अभियान चला रही हैं. दोनों गांव-गांव में बैठक कर यूपीए सरकार की असफलता को बता रही हैं. मोदी लहर और रामटहल के व्यक्तित्व पर वोट देने की अपील कर रही हैं.

झाविमो को भी मिल रहा साथ
झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी को जिप सदस्य सुशील महतो, संपत्ति देवी आदि समर्थन दे रही हैं. अमिताभ के लिए वोट मांगा जा रहा है. गली-गली जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. बाबूलाल मरांडी के विकास कार्यो को भी जनता के बीच रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें