निर्माता अर्चित आनंद की दीदी नीलम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म शिव चर्चा – एक आध्यात्मिक जागरण का म्यूजिक रिलीज बीते दिनों किया गया.
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता अर्चित आनंद नायक राहुल सिंह, नायिका प्रतिभा पांडेय, कार्यकारी निर्माता परिजात परिमल, वितरक संजय पंजियार, प्रचारक रंजन सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर फिल्म के नायक राहुल सिंह और नायिका प्रतिभा पांडेय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किया गया.
फिल्म के निर्देशक अशोक घायल ने बताया कि यह फिल्म शिव की महिमा से ओत-प्रोत एवं शिव भक्ति की अटूट भक्तिमय कहानी है, जिसमें एक बहन का दर्द है, जो समाज के तीखे तानों से आहत है. वहीं वह अपनी मां और छोटी बहन के लिए अपने जिस्म तक को गिरवी रख देती है. ऐसे हालात में उसे अपने प्यार की भी बलि देनी पड़ती है, लेकिन शिव गुरु की कृपा उस पर ऐसी होती है कि उसकी सारी तकलीफें दूर हो जाती हैं और उसकी जिंदगी फिर से प्रकाशमय हो जाती है.