चिड़ियाघर में मयूरी का किरदार निभा रहीं देबीना बनर्जी के लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए क्रिएटिव टीम ने उसे वेस्टर्न लुक देने का निर्णय लिया, ताकि उनके कैरेक्टर में दर्शकों को फ्रेसनेस मिले. देबीना ने कहती हैं, मयूरी के रोल से मैं गहराई से जुड़ी हुई हूं, जो मेरे असल जिंदगी के काफी करीब है.
शो में मुङो एक डांस टीचर के रूप में दिखाया जायेगा, मैंने प्रोफेशन तरीके से डांस सीखा है, यह मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा है. मैं एक लोकप्रिय बॉलीवुड ट्रैक पर भी डांस परफॉर्म कर रही हूं. मुङो आशा है कि मैं इस शो में अक्सर न्यू इंटरटेनिंग लुक में नजर आऊंगी.