वाशिंगटन/मॉस्को : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-ऊन के बीच जारी तल्ख वाकयुद्ध के बीच शुक्रवार को ट्रंप ने किम को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो पहले कभी नहीं की गयी थी. ट्रंप ने ट्वीट किया, उत्तर कोरिया के किम जोंग-ऊन, जो स्वाभाविकता एक मैडमैन हैं, जो लोगों को भुखमरी में डालने और उनकी हत्या करने से नहीं हिचकते, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो पहले कभी नहीं की गयी थी. उधर, रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन के बीच जारी तल्ख वाकयुद्ध के बाद बढ़ते तनाव को लेकरकहाकि वह बहुत चिंतित है.
इससे पहले किम ने शुक्रवार को ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए उनको मानसिक रूप से बीमार बोटार्ड बताया और कहा कि उत्तर कोरिया को नष्ट करने की धमकी देने की अमेरिकी राष्ट्रपति को भारी कीमत चुकानी होगी. उधर, उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम ने कहा कि ट्रंप ने दुनिया की नजरों में उनका और उनके देश का अपमान किया है और इतिहास में युद्ध की सबसे क्रूर घोषणा की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप के प्रथम संबोधन को अभूतपूर्व और उदंड बेहूदगी करार दिया.
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन के बीच तल्ख वाकयुद्ध के बाद रूस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर तनाव बढ़ने से वह बहुत चिंतित है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि धमकियों से भरे बयानों से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ने से रूस बहुत चिंतित है. माॅस्को इसमें रुचि रखनेवाले सभी पक्षों से संयम प्रदर्शित करने की अपील करता है, ताकि यह तनाव और नहीं भड़के.
उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी समस्या को सिर्फ वार्ता के जरिये सुलझाने के रूस के रुख को दोहराया. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने प्रथम संबोधन में रॉकेट मैन किम को चेतावनी दी थी कि यदि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और इसके सहयोगी देशों को धमकी दी, तो वह उसे पूरी तरह से तबाह कर देंगे. इसके जवाब में उत्तर कोरिया के नेता ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया और चेतावनी दी कि देश को तबाह कर देने संबंधी अपने बयान के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने संकेत दिये कि उनका प्रशासन प्रशांत महासागर के ऊपर हाइड्रोजन बम में विस्फोट कर सकता है. वॉशिंगटन ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिसके कुछ घंटे बाद यह व्यक्तिगत हमला सामने आया है.
आधिकारिक एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम ने कहा, ट्रंप ने दुनिया की आंखों के सामने मेरा और मेरे देश का अपमान किया और इतिहास में सबसे भयावह युद्ध की घोषणा की. किम ने ट्रंप के संबोधन को अभूतपूर्व रूप से उजड्ड और बकवास करार देते हुए कहा, अमेरिका में सर्वोच्च कमान का विशिष्ट अधिकार रखनेवाले उस व्यक्ति को अपने संबोधन के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि यांग हो ने संवाददाताओं से कहा कि प्योंगयांग अपने क्षेत्र के बाहर हाइड्रोजन बम में विस्फोट करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह हाइड्रोजन बम परीक्षण हो सकता है, वह भी अभूतपूर्व स्तर का, प्रशांत के ऊपर. लेकिन, यह हमारे नेता पर निर्भर करता है, मैं अच्छी तरह से नहीं जानता.
ट्रंप के नये कार्यकारी आदेश के चलते उन कंपनियों के अमेरिका में संचालन पर रोक होगी जिनका लेनदेन उत्तर कोरिया के साथ होगा. संयुक्त राष्ट्र ने भी उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध लगाने पर सहमति दे दी है. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि प्रतिबंधों से कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा. किम का यह बयान उत्तर कोरिया के अखबारों में प्रकाशित हुआ.