22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत महासागर में हाइड्रोजन बम गिरायेगा उत्तर कोरिया ? किम जोंग ने ट्रंप को कहा- ”पागल”

प्योंगयांग : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये हैं जिससे प्योंगयांग नेता किम जोंग उन बौखला गया है. किम जोंग उन ने ट्रंप को पागल बताया है और कहा है कि उसका यह परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम थमने वाला नहीं है. भाविष्‍य में यह कार्यक्रम […]

प्योंगयांग : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये हैं जिससे प्योंगयांग नेता किम जोंग उन बौखला गया है. किम जोंग उन ने ट्रंप को पागल बताया है और कहा है कि उसका यह परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम थमने वाला नहीं है. भाविष्‍य में यह कार्यक्रम आगे जारी रहेगा. वह अमेरिका के खिलाफ अन्य उपायों पर गंभीरता से विचार करेगा.

उत्तर कोरिया ने कहा- कुत्ते का भौंकना और अमेरिका की धमकी में कोई अंतर नहीं

यही नहीं उत्तर कोरिया ने अमेरिका को अब तक की सबसे बड़ी धमकी भी दी है. प्योंगयांग ने कहा है कि अगर यूएस उसके खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई को अंजाम देता है तो वह अपना सबसे ताकतवर परमाणु बम प्रशांत महासागर में गिरा देगा. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योन्ग-हो ने कहा कि प्रशांत महासागर में यह अब तक सबसे बड़ा हाइड्रोजन बम धमाका साबित होगा.

अमरीका ने उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

यहां उल्लेख कर दें कि ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले भाषण के दौरान उत्तर कोरिया को बरबाद कर देने की धमकी दी है. ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का मजाक उड़ाते हुए रॉकेट मैन की संज्ञा दी थी. ट्रंप ने कहा कि किम को नहीं पता कि वो आत्महत्या करने की राह पर अग्रसर है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि चीन के सेंट्रल बैंक ने अन्य चीनी बैंकों को प्योंगयांग के साथ कारोबार रोकने के लिए कहा गया है.

उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण : पढि़ए उत्तर कोरिया के टेस्ट पर व्यापक प्रतिक्रिया

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने भी उत्तर कोरिया के ऊपर परमाणु परीक्षण करने पर नये प्रतिबंध लगाये थे. यहां उल्लेख कर दें कि सुरक्षा परिषद 2006 से अब तक नौ बार उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें