पटना: ‘आप पार्टी’ की प्रत्याशी परवीन अमानुल्लाह राजेंद्रनगर स्थित दिनकर गोलंबर पर आयोजित नुक्कड़ सभा को समाप्त कर जैसे ही अपनी गाड़ी की ओर बढ़ी एक रिक्शा चालक रामप्रवेश उनके पास पहुंचे. कहने लगे ‘मैडम मेरा वोटर कार्ड नहीं बना, कैसे आपको सपोर्ट करूं..’. पहले तो परवीन अमानुल्लाह समझ नहीं पायीं कि वह क्या कह रहा है, लेकिन उसने बात दोहरायी, तो उसे समझाया कि वह अन्य किसी पहचान पत्र से भी वोट दे सकता है.
यहां नुक्कड़ सभा शाम 5 बजे से ही चल रही थी. ‘आप’ की प्रचार गाड़ी राजेंद्रनगर दिनकर गोलंबर के एक कोने पर लगी थी. गांधी टोपी पहने ‘आप’ के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा था. आसपास के लोग भी इस नजारे को देखने के लिए वहां मौजूद थे. वहीं लोगों को छूकर वहां से गाड़ियां निकल रहीं थी. दूसरी ओर गोलंबर पर ठीक सभा के सामने चार लाउडस्पीकर लगे थे, जिसमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का प्रचार चल रहा था. इधर आप के कार्यकर्ता अपने छोटे लाउडस्पीकर से ही जनता को वहां समेटने का प्रयास कर रहे थे.
कार्यकर्ता जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे. ठीक 5.16 बजे एक स्कॉरपियो वहां आकर रुकी. परवीन अमानुल्लाह उसमें से बाहर आयीं और प्रचार गाड़ी के ही समीप लगी फाइबर की कुरसी पर बैठ गयीं. कार्यकर्ताओं के भाषणों का सिलसिला जारी रहा. भ्रष्टाचार मिटाने की बातें हो रहीं थी. विकास नहीं हुआ. सांसद क्षेत्र में नहीं आते और ना ही संसद में ही नजर आते हैं. ऐसी तमाम बातें हो रहीं थी.
परवीन वहां बैठी रहीं और ठीक 5.45 में माइक थामा और लोगों को संबोधित करने लगीं. सिर्फ दस मिनट के भाषण में उन्होंने राज्य और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार किया और उसे मिटाने का वादा किया. लोगों को जरूरी सुविधाएं और अधिकार देने की बात कहीं. ‘आप पार्टी’ की दिल्ली में किये गये काम को गिनाया. भ्रष्टाचार पर हमले की बात कही. गुजरात मॉडल को दिग्भ्रमित करने वाला बताया और फिर इन सबसे उबारने के लिए लोगों को ‘आप पार्टी’ को वोट देने की अपील की. उनकी अगली नुक्कड़ सभा मुसल्लहपुर हाट, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड व कंकड़बाग हनुमान नगर में बारी-बारी से आयोजित होनी थी और वह दूसरे पड़ाव की ओर निकल पड़ीं.