राजकुमार राव की आगामी फ़िल्म ‘न्यूटन’ एक आदर्शवादी सरकारी कर्मचारी की कहानी है जो एक नक्सल प्रभावित जगह पर निष्पक्ष चुनाव करवाना चाहता है. फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में बिना किसी सुरक्षा के की गई.
बीबीसी से ख़ास रूबरू हुए निर्देशक अमित मसूरकर ने फ़िल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा, "हमने छत्तीसगढ़ के दली राजहरा से दो घंटे की दूरी पर जंगल में शूटिंग की. ये नक्सल प्रभावित इलाका है पर हमें कोई कठिनाई नहीं हुई क्योंकि हम फ़िल्मकार हैं और नक्सलियों का टारगेट नहीं थे. उनका झगड़ा सरकार के साथ है. पुलिस ने ही कहा था कि बिना सुरक्षा के शूटिंग कीजिए तभी आप सुरक्षित रहेंगे."
‘मेरा दिल सलमान ख़ान के लिए धड़क रहा है’
‘मैं हिन्दू ये मेरे लिए विशेष’
निर्देशक अमित मसूरकर का कहना है कि कोई भी अभिनेता अपनी सुरक्षा को लेकर डरा हुआ नहीं था. उनका कहना है कि उन्होंने सबसे फ़िल्म के बारे में स्पष्टता रखी और किसी के साथ राजनीति की चर्चा नहीं की. उनका इरादा फ़िल्म बनाने का था और उन्हें कोई कठिनाई नहीं आई. अमित का मानना है कि असल कठिनाइयां तो वहां के रहने वाले आदिवासियों को है जिनके मानव अधिकारों का सम्मान नहीं किया जाता है.
अमित आगे कहते हैं, "मैं शहर से हूँ, मैं पढ़ा लिखा हूँ, मैं मर्द हूँ, मैं हिन्दू हूँ, ये मेरे विशेष अधिकार हैं, मैं इससे अवगत हूं. जब मैं वहाँ गया तो मैं बहुत सचेत था कि मैं उन लोगों को सहानुभूति की नज़रों से नहीं बल्कि समान दर्जे में रखूं. मेरी इस फ़िल्म में यही कोशिश रही है."
‘ऐश्वर्या के साथ रोमांस के लिए फ़िल्म नहीं’
सेंसर बोर्ड ने किया हैरान
राजनैतिक विषयों पर बनने वाली हर फ़िल्म को सीबीएफ़सी की कैंची से गुज़रना पड़ता है. अक्सर नकारात्मक वजह से चर्चा में रही सीबीएफ़सी के रवैये को देखकर निर्देशक अमित मसूरकर ना सिर्फ दंग रह गए बल्कि उनका नज़रिया भी बदल गया.
"मुझे लगा कि सेंसर में दिक्कत होगी पर फ़िल्म को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट मिल गया. मुझे चिंता थी कि कुछ डायलॉग काटने को कहेंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमारी फ़िल्म ना सरकार का समर्थन करती है और ना ही नक्सल का. यह लोगों का समर्थन करती है. इसमें कई कड़वी सच्चाई है."
फ़िल्म ‘न्यूटन’ में राजकुमार राव के अलावा अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव भी अहम् भूमिका में दिखेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)