22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली खौफ का असर नहीं, खुल कर किया मतदान

अजीत नक्सल प्रभावित इलाकों में भी घर से निकले मतदाता, उत्साहित थे युवा जमुई : पूर्व की आशंका को देखते हुए नक्सली बहिष्कार का कोई खास असर नहीं दिखा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी लोग घरों से निकले और मत डाला. खास कर युवा वर्ग मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे. युवाओं ने कहा कि […]

अजीत

नक्सल प्रभावित इलाकों में भी घर से निकले मतदाता, उत्साहित थे युवा

जमुई : पूर्व की आशंका को देखते हुए नक्सली बहिष्कार का कोई खास असर नहीं दिखा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी लोग घरों से निकले और मत डाला. खास कर युवा वर्ग मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे. युवाओं ने कहा कि दिल्ली में मजबूत सरकार के किया मतदान. हालांकि एक दर्जन जगहों पर सुरक्षाबलों की कमी से मतदानकर्मी ही बूथ छोड़ कर भाग निकले. ऐसे में इन जगहों पर मतदाता वोट नहीं डाल सके. ये ऐसे जगह थे, जो पूरी तरह नक्सलियों के क्षेत्र में पड़ता है.

यहां भी मतदाताओं में अच्छा-खासा उत्साह दिखा. वे सभी निराश हुए, जब उन्हें मतदान रद्द होने की सूचना मिली. मुंगेर के भीमबांध पर सुबह लगभग चार बजे नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इस हमले में दो जवान भी शहीद हुए. हालांकि जब मतदान शुरू हुआ, तो दहशत नहीं दिखा. कुल 49.50 फीसदी मतदान हुआ. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 19 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. सुबह में नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में काफी कम मतदान हुआ था लेकिन 9-10 बजे के बाद मतदान में तेजी आयी.

चकाई विधानसभा क्षेत्र के ठाड़ी, चरमोजयिा व धनवे मतदान केंद्र पर डर से पोलिंग पार्टी नहीं पहुंची, सुबह में अफवाह उड़ी थी कि इन मतदान केंद्रों पर बम है. जमुई विधानसभा क्षेत्र के चननवर, मोहलिया भी पोलिंग पार्टी नहीं पहुंची. कुकरझप विश्रगार मतदान केंद्र में तीन वोट पड़े के बाद वहां से मतदान केंद्र को बंद कर घनी आबादी वाली मध्य विद्यालय कोइवा में लाया गया. प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां पर नक्सली हमला कर सकते हैं.

नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा की फूलप्रूफ व्यवस्था की गयी थी. घनघोर नक्सल प्रभावित बादलडीह में लोगों ने मतदान किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी, पुलियों पर सादी वरदी में पुलिस व चौकीदार को लगाया गया था. उन्हें यह हिदायत थी कि अगर नक्सली कोई हरकत करते हैं तो उन्हें रोकना नहीं है लेकिन जैसे ही पुलिस की गाड़ी आये, तो उसे रोक कर पूरी जानकारी देनी है. तारापुर में एक खास प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने के कारण माइक्रो ऑवजर्बर विवेकानंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार सोनो के बूथ नंबर 60 में इवीएम खराब हो गया. इवीएम खराब होने से आक्रोशित लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. लगभग एक बजे के बाद यहां मतदान शुरू हो सका. इसके अलावा बूथ संख्या 74, 145, 154, 158, 159, 164, 165, 174 249, 210 पर भी इवीएम खराब हो गया. इस कारण यहां भी आधे से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. कुछ जगहों पर इवीएम को ठीक किया गया, जबकि कुछ जगहों पर इवीएम को बदला गया. चकाई-चंद्रमंडीह के नक्सल प्रभावित बोंगे पंचायत के बूथ संख्या 134 गगनपुर, 135 बिल्ली, 136 बोंगी, 137 सामुदायिक भवन गरुड़बाद, 138 मंझलाडीह, घुटवे पंचायत के बूथ संख्या 170 उत्तरी धानवे, 171 दक्षिणी धानवे, 172 घुटवे, 172 क घुटवे में सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे.

इसके अलावा बूथ संख्या 162 व 163 राजकीय मध्य विद्यालय ठाढ़ी के दरवाजे पर नक्सली परचा एवं देशी बम बंधे मिले. इस कारण यहां पहुंचे मतदानकर्मी दहशत में आ गये और बैरंग लौट गये. इन जगहों पर मतदान स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक रहा. शहरी क्षेत्र में मतदाताओं ने जम कर वोट डाले. आधी आबादी में भी खासा उत्साह दिखा. पुलिस को सूचना मिली थी कि महुलियाटांड़ के बूथ पर चिराग दा के दस्ते के 50 नक्सली पहुंचे हैं, जो हमला कर सकते हैं. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची, लेकिन यह अफवाह निकला. इसके अलावा भीमबांध में भी नक्सली हमले की सूचना मिली.

दोपहर तक यह खबर क्षेत्र में फैल गयी. बाद में यह भी अफवाह ही निकला. जमुई संसदीय क्षेत्र के तारापुर विधानसभा में छिटपुट घटनाओं के बीच गुरुवार को कुल 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई स्थानों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण जहां मतदान देर से प्रारंभ हुआ, वहीं खड़गपुर के कंदनी, राजा सराय व दामनकोल के लोग मतदान में भाग नहीं लिये. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के तारापुर प्रखंड में 48 प्रतिशत, संग्रामपुर में 55 एवं असरगंज में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. संग्रामपुर के मालचक गांव के मतदाता बिजली नहीं तो वोट नहीं के मांग पर 10:30 बजे तक वोट नहीं डाले. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप व आश्वासन के बाद वोट डाले गये. खड़गपुर के नक्सल प्रभावित भीमबांध क्षेत्र में नक्सली वारदात के बावजूद 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रामीण क्षेत्र में वोट का प्रतिशत तो कम रहा लेकिन शहरी क्षेत्र में मतदाताओं ने जम कर वोट डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें