12 साल के हैरी बेस्विक गोल्डनहर सिंड्रोम के साथ ही पैदा हुए थे. उनके चेहरे के एक हिस्से में आंख, आई सॉकेट, नथुना और कान नहीं है.
हैरी की मां चार्ली बेस्विक ने पिछले दिनों सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें हैरी की कृत्रिम आंख नहीं लगी थी. इंस्टाग्राम ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए हटा लिया था.
हालांकि बाद में इंस्टाग्राम ने ईमेल कर चार्ली से कहा था कि ये तस्वीर ग़लत तरीके से हटाई गई थी.
ब्रिटेन की रहने वाली चार्ली पिछले छह महीने से अपने विकलांग बेटे की ज़िंदगी दिखाती कई तस्वीरें सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट करती रही हैं.
सोशल: देखिए कैसी लगती है सरीना विलियम्स की बेटी
सोशल: ट्विटर पर पॉर्न वीडियो लाइक कर फंसे रिपब्लिकन सांसद टेड क्रूज़
उन्होंने कहा कि ये दूसरी बार है कि उनके बेटे की तस्वीर हटाई गई, दोनों ही तस्वीरों में हैरी ने कृत्रिम आंख नहीं लगाई थी.
वो कहती हैं, ‘मैं इस बात की कद्र करती हूं कि वो अलग दिखता है और लोग उसका चेहरा नहीं देखना चाहते लेकिन ये इंस्टाग्राम का फ़ैसला नहीं होना चाहिए.’
वो कहती हैं, " इंस्टाग्राम का ये फ़ैसला कि हैरी का चेहरा देखने लायक नहीं है, ये घिनौना फ़ैसला है. मुझे लगता है कि मेरे साथ भेदभाव हो रहा है."
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर बेस्विक ने जब इस बारे में पोस्ट किया तो करीब 46 हज़ार बार इसे रिट्वीट किया गया और 24 हज़ार बार लाइक किया गया.
चार्ली कहती हैं कि कई बार तस्वीर पोस्ट करने पर उन्हें ट्रोल किया जाता है हालांकि सकारात्मक प्रतिक्रिया देने वाले भी कई हैं.
अब तक हैरी की आंखों का सॉकेट बनाने और सिर का आकार बदलने के लिए दस ऑपरेशन हो चुके हैं.
इंस्टाग्राम ने हैरी की तस्वीर वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है लेकिन चार्ली बेस्विक का कहना है कि उनसे माफ़ी नहीं मांगी गई है या फिर उन्हें तस्वीर हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया.
हालांकि इंस्टाग्राम ने कहा है कि तस्वीर दोबारा न हटाई जाए इसके लिए क़दम उठाए जाएंगे.
इंस्टाग्राम से बीबीसी ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब हासिल नहीं हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)