कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण में नौ करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर बंगाल के चार संसदीय क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी व दाजिर्लिंग में पहले चरण में 17 अप्रैल को मतदान होगा.
पहले चरण के लिए 47 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें से नौ यानी (19 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं. करोड़पति उम्मीदवारों में भाजपा के दो, तृणमूल कांग्रेस के दो, आरएसपी के एक, माकपा के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान दायर हलफनामा में इसका खुलासा हुआ है. पश्चिम बंगाल इलेक्शन वाच द्वारा किये गये विेषण के अनुसार पहले चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 94.40 लाख रुपये है. 16 उम्मीदवारों की कुल संपत्ति 50 लाख रुपये से अधिक है.
बाइचुंग सबसे अधिक आयवाले उम्मीदवार
छह उम्मीदवारों की आय 10 लाख रुपये से अधिक है. इसमें दाजिर्लिंग से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया की सबसे अधिक आय 76.34 लाख है, जबकि दाजिर्लिंग से ही भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया की वार्षिक आय 25.42 लाख है. दाजिर्लिंग से निर्दल उम्मीदवार मरेंद्र प्रसाद लामा की वार्षिक आय 15.72 लाख है.
43 फीसदी ने नहीं किया आयकर का खुलासा
इलेक्शन वाच के अनुसार कुल 47 उम्मीदवारों में से 20 यानी 43 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी आयकर के विवरण का खुलासा नहीं किया है. चार उम्मीदवारों ने जिनकी आय 50 लाख रुपये से अधिक है, ने आयकर विवरण का खुलासा नहीं किया है. वहीं, छह यानी 13 फीसदी उम्मीदवारों ने पैन के विवरण का खुलासा नहीं किया है.
बाइचुंग पर सबसे ज्यादा कर्ज
कुल 47 उम्मीदवारों में से 17 उम्मीदवारों पर कर्ज है. इनमें से 10 उम्मीदवारों पर कर्ज पांच लाख रुपये से अधिक है. तृणमूल उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया पर 77.46 लाख का कर्ज है, जबकि निर्दल उम्मीदवार महेंद्र प्रसाद लामा पर 39 लाख व जलपाईगुड़ी से भाजपा के उम्मीदवार सत्यलाल सरकार पर 12.67 लाख रुपये का कर्ज है.