जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के शीतला कॉलोनी में अज्ञात चोरों द्वारा शंकर सिंह के मकान का ताला तोड़ कर जेवर,कपड़ा व नगदी समेत लाखों रुपये का सामान चुरा लिए जाने का समाचार मिला है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गृहस्वामी शंकर सिंह ने बताया कि मैं भागलपुर से जमुई आ रहा था. रास्ते में ही पड़ोस के लोगों ने फोन पर मेरे घर के सभी कमरों का ताला टूटे होने व सारा सामान अस्त-व्यस्त होने की सूचना दी. मैंने अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के सभी कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था.
श्री सिंह ने बताया कि चोरों ने आलमीरा से सोने की अंगूठी, पायल, साड़ी, सात हजार रुपया नगद व कान का बाली ले लिया तथा मकान में रह रहे किरायेदार पीतांबर कुमार गुप्ता के कमरे का भी ताला तोड़ सारा सामान ले लिया. घटना की सूचना मेरे द्वारा थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दे दी गयी है.